बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों की एकता को मजबूत करने के प्रयासों पर गुरुवार को चर्चा की. दोनों नेताओं ने यह जानकारी दी. नीतीश कुमार बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ दक्षिण मुंबई स्थित पवार के आवास पर गए. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) जो कर रही है, वह देश हित में नहीं है.
यह पूछे जाने पर कि क्या पवार विपक्षी गठबंधन का प्रमुख चेहरा होंगे, नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘इससे ज्यादा सुखद कुछ नहीं होगा. मैंने उनसे कहा है कि उन्हें न केवल अपनी पार्टी के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए और अधिक जोश के साथ काम करना होगा.''
नीतीश कुमार ने कहा कि जितने अधिक विपक्षी दल एक साथ आएंगे, देश हित में यह उतना ही अच्छा होगा.
शरद पवार ने कहा, ‘‘लोकतंत्र को बचाने के लिए साथ मिलकर काम करना जरूरी है. देश के हालात देखकर लगता है कि यदि हम मिलजुल कर काम करते हैं तो विकल्प के लिए समर्थन मिलेगा.''
एनसीपी प्रमुख ने दावा किया कि भाजपा कर्नाटक विधानसभा चुनाव हारेगी. उन्होंने कहा, ‘‘मेरी जानकारी के अनुसार, वहां के लोग भाजपा को हटाकर एक धर्मनिरपेक्ष सरकार का चुनाव करेंगे.''
शरद पवार ने नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘‘मैंने आज अपने मुंबई स्थित आवास पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी का स्वागत किया. हमने लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की एकता को मजबूत करने पर संक्षिप्त चर्चा की.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं