विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2022

"BJP 50 सीटों तक सिमट जाएगी, अगर...", 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बोले CM नीतीश

मणिपुर के जनता दल यूनाइटेड के पांच विधायकों के पार्टी छोड़ने पर बीजेपी पर साधा निशाना, नीतीश ने कहा- अन्य पार्टियों से लोगों को अपनी तरफ खींचना, क्या यह संवैधानिक चीज है? ये कोई सही काम है?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मणिपुर में जेडीयू के विधायकों के बीजेपी में जाने पर प्रतिक्रिया दी.

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विपक्ष एकजुट होगा तो 2024 के चुनाव में अच्छा निर्णय आएगा
एनडीए से अलग होने पर मणिपुर के एमएलए खुशी जता रहे थे
जब हम लोग एलायंस (एनडीए) में साथ थे तब किसी को नहीं लिया
पटना:

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मणिपुर (Manipur) के जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पांच विधायकों के पार्टी छोड़ने पर बीजेपी (BJP) पर हमला किया. उन्होंने कहा कि, ''एक बात तो साबित हो रही है कि ये किस तरह का काम लोग कर रहे हैं. अन्य पार्टियों से लोगों को अपनी तरफ लाना और खींचना, ये काम जो लोग कर रहे हैं, क्या यह संवैधानिक चीज है? ये कोई सही काम है? इसलिए विपक्ष के सभी लोग एकजुट होंगे तो 2024 के चुनाव में देश की जनता का निर्णय बहुत अच्छा आ जाएगा. तब इन लोगों को पता चलेगा.'' नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि 2024 के चुनावों में भाजपा "50 सीटों पर सिमट सकती है, अगर सभी विपक्षी दल एक साथ आकर चुनाव लड़ते हैं. उन्होंने कहा कि मैं सभी को साथ लाने के लिए काम कर रहा हूं.           

नीतीश कुमार ने कहा कि, ''अभी जो हम लोगों ने निर्णय किया कि हम एनडीए (NDA) से अलग होंगे, तो सभी राज्यों में पार्टी के लोगों से बात हो गई थी. मणिपुर के छह के छह एमएलए 10 तारीख के बाद यहां पर आए थे और खुशी प्रकट कर रहे थे. वे हमारे साथ में थे, मिलने आए थे. अब लेकिन यह सोच लीजिए कि हो क्या रहा है? वे (बीजेपी) किसी पार्टी के जीतने वाले लोगों को किस तरह से अपनी तरफ ले रहे हैं.'' 

नीतीश कुमार ने कहा कि, ''जब हम लोग एलायंस (एनडीए) में साथ थे तब किसी को बनाया, अपने यहां? कभी नहीं... और बाद में सबको अपने पास लेकर जाना है. यह कौन सा स्वभाव है? किस प्रकार का काम है? इस तरह की कोई चीज पहले से चलती रही है? एक नए ढंग से इस तरह का काम किया जा रहा है. उसमें क्या है, सभी (मणिपुर के जेडीयू विधायक) कुछ दिन पहले तो आए थे. परसों खबर की आज के बारे में, कि हम लोग आ रहे हैं. जाने दीजिए जो करता है, उससे क्या फर्क पड़ता है?''

'कभी भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया...' : CM नीतीश का पीएम मोदी को जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: