विज्ञापन

नीतीश कटारा हत्याकांड: विकास यादव की अंतरिम जमानत चार हफ्ते और बढ़ी

बता दें कि सीबीआई और नीतीश कटारा की मां के विरोध के बावजूद अंतरिम जमानत बढ़ाई गई. 17 जून को सुप्रीम कोर्ट ने विकास यादव की अंतरिम जमानत दो हफ्ते के लिए बढ़ाई थी. मां की बीमारी के आधार पर विकास यादव को अंतरिम जमानत मिली थी.

नीतीश कटारा हत्याकांड: विकास यादव की अंतरिम जमानत चार हफ्ते और बढ़ी

2002 में हुए नीतीश कटारा हत्याकांड में दोषी विकास यादव को सुप्रीम कोर्ट से राहत बरकरार है. कोर्ट ने अंतरिम जमानत चार हफ्ते और बढ़ाई. मां की बीमारी के आधार पर अंतरिम जमानत और बढ़ाई गई. कोर्ट ने जमानत की शर्त में भी बदलाव किया. र पर ही रहने की शर्त में बदलाव किया है.विकास यादव  बीमार मां के इलाज के लिए बाहर जा सकता है. कोर्ट ने कहा कि मेडिकल ग्राउंड के आधार पर आगे अंतरिम जमानत नहीं मिलेगी. बता दें कि 28 अप्रैल से विकास यादव अंतरिम जमानत पर है.

बता दें कि सीबीआई और नीतीश कटारा की मां के विरोध के बावजूद अंतरिम जमानत बढ़ाई गई. 17 जून को सुप्रीम कोर्ट ने विकास यादव की अंतरिम जमानत दो हफ्ते के लिए बढ़ाई थी. मां की बीमारी के आधार पर विकास यादव को अंतरिम जमानत मिली थी. विकास यादव ने अपनी रिहाई की भी मांग की है.नीतीश कटारा हत्याकांड में विकास यादव को 25 साल की सजा हुई है. विकास यादव 23 साल की सजा पूरी कर चुका है.

पीड़ित पक्ष का कहना है कि रिहा किए जाने से उनको खतरा है हालांकि इससे पहले 24 अप्रैल को विकास यादव को अंतरिम जमानत दी गई थी. ⁠मां के इलाज के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी. ⁠सुप्रीम कोर्ट ने  सशर्त जमानत दी थी कि विकास यादव केस से जुड़े नीलम कटारा, अजय कटारा समेत गवाहों से संपर्क नहीं करेगा. ⁠दिल्ली और उतराखंड पुलिस को नीलम कटारा की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए गए थे. ⁠विकास यादव लोकल थाने में रिपोर्ट करेगा. ⁠विकास सिर्फ मां से मिलने गाजियाबाद अस्पताल ही जाएगा. ⁠सुप्रीम कोर्ट ने विकास यादव की मां को तुरंत एम्स में भर्ती कराया जाए. ⁠एम्स में मेडिकल बोर्ड इनका मेडिकल परीक्षण करे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com