विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2012

लालू बोले, बिहार में 'माइ' को निशाना बना रही नीतीश सरकार

लालू बोले, बिहार में 'माइ' को निशाना बना रही नीतीश सरकार
पटना: बिहार में दो विधानसभा चुनावों में लगातार शिकस्त का सामना करने वाले राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपने अल्पसंख्यक वोट बैंक पर फिर से पकड़ बनाने के लिए लगातार अभियान चलाने के संकेत दिए।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 16वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में लालू प्रसाद ने कहा, ‘मुसलमानों के वोट से उत्तर प्रदेश बदल गया। उनका एकमुश्त वोट मुलायम सिंह यादव को मिला और सरकार बदल गई। बिहार में नीतीश को चुनकर लोगों को क्या मिला?’

नीतीश कुमार के कार्यकाल में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए लालू ने कहा, ‘नीतीश के कार्यकाल में फारबिसगंज में गोलीकांड में अल्पसंख्यकों की हत्या कर दी गई। मुस्लिम समुदाय के युवकों की पुलिस हिरासत में मौत हो रही है, बिहार के मधुबनी, दरभंगा और किशनगंज से मुस्लिम युवकों को आतंकवाद के नाम पर पकड़कर ले जाया जा रहा है। बिहार सरकार चुप है।’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की तर्ज पर मधुबनी, दरभंगा और किशनगंज को आतंकवाद का केंद्र के रूप में बदनाम करने के प्रयास हो रहे हैं।

नीतीश की आलोचना करते हुए लालू ने आरोप लगाया, ‘नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों को झूठा झांसा दे रहे हैं। दरगाह पर चादरपोशी कर श्रद्धा का दिखावा करने वाले नीतीश कुमार भाजपा और आरएसएस की गोद में बैठे हैं। वह बताये की भाजपा में कौन सेकुलर है? नीतीश ने गुजरात में गोधरा दंगों के बाद इस्तीफा नहीं दिया था।’

लालू ने कहा कि वह अपने अभियान के तहत गांव गांव जाकर लोगों को जगायेंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे। आने वाले चुनावों में 50 प्रतिशत टिकट सभी जाति, वर्ग और संप्रदाय के युवाओं को दिया जाएगा।

राजद अध्यक्ष ने अपने पुराने जनाधार मुस्लिम-यादव (माइ) वर्ग पर अत्याचार का उल्लेख करते आरोप लगाया, ‘राज्य में एक खास वर्ग को निशाना बनाकर उन पर अत्याचार किया जा रहा है। पुलिस हिरासत में मौत हो रही है। दबंग कमजोर वर्ग पर अत्याचार कर रहे हैं।’

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि राजद की सरकार आयेगी तो गारंटी देते हैं कि किसी को तकलीफ नहीं होगी। सभी जाति और वर्ग को साथ लेकर चलेंगे। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद अभियान तेज किया जाएगा। लालू ने कहा कि जनता से सहमति लेकर व्यापक आंदोलन किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lalu Prasad Yadav, Nitish Kumar, Muslim Vote Bank, लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, मुस्लिम वोट बैंक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com