पीएम मोदी ने बिहार के लिए सवा लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की है
पटना:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये का विशेष पैकेज घोषित किया। इस घोषणा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री पर तंज कसा और उन्हें नसीहत दे डाली।
लालू ने एक ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री को नसीहत दी है कि उन्हें विशेष राज्य का दर्जा और पैकेज के बीच अंतर को समझना चाहिए। लालू ने ट्वीट में कहा, "केंद्र सरकार को विशेष राज्य का दर्जा देने और विशेष पैकेज देने के बीच का अंतर समझना चाहिए।" लालू ने कहा कि मोदी ने डेढ़ साल पहले बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था, लेकिन इसे विशेष पैकेज की आड़ में दबाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा, "बिहार को विशेष सहायता दिलाने के मेरे प्रयासों को मोदी जी द्वारा याचना बताने पर मुझे इतना ही कहना है कि बिहार और बिहार की जनता के लिए अगर मुझे बार-बार याचक के तौर पर किसी के दरवाजे जाना पड़े तो इसमें मुझे कोई संकोच नहीं।"
मोदी ने मंगलवार को आरा में बिहार के लिए सवा लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की है। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा था 'हमें कुछ नहीं चाहिए मात्र विशेष राज्य का दर्जा चाहिए, छिटपुट देने से कुछ नहीं होगा...हम पैसा नहीं मांगते, नीतियों का समर्थन मांगते हैं।'
लालू ने एक ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री को नसीहत दी है कि उन्हें विशेष राज्य का दर्जा और पैकेज के बीच अंतर को समझना चाहिए। लालू ने ट्वीट में कहा, "केंद्र सरकार को विशेष राज्य का दर्जा देने और विशेष पैकेज देने के बीच का अंतर समझना चाहिए।" लालू ने कहा कि मोदी ने डेढ़ साल पहले बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था, लेकिन इसे विशेष पैकेज की आड़ में दबाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा, "बिहार को विशेष सहायता दिलाने के मेरे प्रयासों को मोदी जी द्वारा याचना बताने पर मुझे इतना ही कहना है कि बिहार और बिहार की जनता के लिए अगर मुझे बार-बार याचक के तौर पर किसी के दरवाजे जाना पड़े तो इसमें मुझे कोई संकोच नहीं।"
मोदी ने मंगलवार को आरा में बिहार के लिए सवा लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की है। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा था 'हमें कुछ नहीं चाहिए मात्र विशेष राज्य का दर्जा चाहिए, छिटपुट देने से कुछ नहीं होगा...हम पैसा नहीं मांगते, नीतियों का समर्थन मांगते हैं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं