विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2012

जन्मदिन पर आडवाणी ने दोहराया, प्रधानमंत्री पद से बड़ी है पार्टी

जन्मदिन पर आडवाणी ने दोहराया, प्रधानमंत्री पद से बड़ी है पार्टी
नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री बनने की कोई लालसा नहीं है और पीएम पद पार्टी से बड़ा नहीं है। उन्होंने दोहराया कि पार्टी ने उन्हें काफी कुछ दिया है।

इसके साथ गडकरी भी उन्हेंबधाई देने के लिए पहुंचे। गडकरी ने आडवाणी से उनके घर पर मुलाकात की। दोनों के बीच 15 मिनट तक मुलाकात चली। इस मौके पर मौजूद दिल्ली भाजपा के नेता विजय जौली ने कहा, जब गडकरी ने आडवाणी से मुलाकात की थी तो माहौल काफी सौहार्दपूर्ण था। गडकरी ने आडवाणी के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया। मुलाकात ऐसे समय हुई जब भाजपा के भीतर गडकरी के अध्यक्ष पद पर बने रहने को लेकर मतभेद चल रहे हैं। मंगलवार को पार्टी कोर ग्रुप की बैठक में गडकरी का यह कहकर समर्थन किया गया कि उन्होंने अपनी कंपनी के संचालन में कानूनी या नैतिक रूप से कुछ भी गलत नहीं किया। हालांकि, आडवाणी कोर ग्रुप और महासचिवों की बैठक से अलग रहे, क्योंकि वह गडकरी के पद पर बने रहने से नाराज नजर आते हैं।

इस बीच, पार्टी कार्यकर्ता आज आडवाणी को उनके 85वें जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके घर एकत्र हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Nitin Gadkari Meets Lal Krishna Advani, Adwani's Birthday, Nitin Gadkari, Lal Krishna Advani, आडवाणी से मिलेंगे गडकरी, नितिन गडकरी, लालकृष्ण आडवाणी, आडवाणी का जन्मदिन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com