विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2019

रैली में नारेबाजी से नाराज हुए नितिन गडकरी, कहा- चिल्लाना बंद करें, अन्यथा थप्पड़ लगेगा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को यहां एक जनसभा में कुछ लोगों द्वारा अलग विदर्भ राज्य के पक्ष में नारे लगाने पर नाराजगी जाहिर की

रैली में नारेबाजी से नाराज हुए नितिन गडकरी, कहा- चिल्लाना बंद करें, अन्यथा थप्पड़ लगेगा
नितिन गडकरी (फाइल फोटो)
नागपुर:

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को यहां एक जनसभा में कुछ लोगों द्वारा अलग विदर्भ राज्य के पक्ष में नारे लगाने पर नाराजगी जाहिर की और उन्हें का कार्यक्रम से बाहर निकलवा देने की धमकी दी. जनसभा में गडकरी ने जब भाषण देना शुरु किया तब भीड़ में विदर्भ समर्थक कुछ कार्यकर्ता नारे लगाने लगे और वहां बैठे मीडिया के लोगों में पर्चे भी फेंके. इस पर गडकरी नाराज हो गये और उन्होंने उन लोगों को शांत रहने को कहा. उसके बाद गडकरी ने कहा, यदि वे फिर हंगामा करते हैं तो उन्हें थप्पड़ लगाइए, याद रखिए - चिल्लाना बंद कीजिए अन्यथा थप्पड़ लगेगा और बाहर निकाल दिया जाएगा. उन सभी को बाहर निकालिए.मंच पर महाराष्ट्र के मुख्मयंत्री देवेंद्र फड़णवीस भी थे.  

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- यूरिया आयात से बचने के लिए मूत्र का भंडारण होना चाहिए

महाराष्ट्र से अलग विदर्भ राज्य की मांग कई सालों से चली आ रही है. मांग को लेकर कहीं काला दिवस तो कहीं कई बार आंदोलन तक किए जा चुके हैं. स्थानीय लोगों की मांग है कि अलग विदर्भ राज्य बनाया जाए ताकि इलाके का सही विकास हो सके. 1 अक्टूबर 1938 को विदर्भ राज्य बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था. 80 साल बाद भी यह मांग पूरी नहीं हो पाई है. लोगों का कहना है कि विदर्भ में बिजली, जंगल, खनिज संपदा, कोयला सभी संपदाएं मौजूद हैं. बावजूद इसके  विदर्भ की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है.  

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले, मैं प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं, 'RSS वाला हूं देश सेवा ही मेरा मिशन'

Video: किस पर तंज कस रहे हैं गडकरी?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Nitin Gadkari, Nagpur, Vidarbha, नितिन गडकरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com