केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तमिलनाडु के राज्यगान मामले में आलोचना के घेरे में हैं.
चेन्नई : चेन्नई में एक सरकारी कार्यक्रम में तमिलनाडु के राज्य गान के दौरान सम्मानस्वरूप खड़े नहीं होने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) आलोचना के घेरे में हैं. तमिलनाडु के आईटी मंत्री थंगराज ने इस मामले में गडकरी को 'घमंडी' करार देते हुए कहा है कि केंद्रीय मंत्री ने तमिल लोगों का अपमान किया है. गौरतलब है कि तमिलनाडु सरकार ने पिछले वर्ष "तमिल थाई वजथु" को राज्य गान घोषित किया है और शिक्षण संस्थानों, सरकारी कार्यालयों में सभी सरकारी कार्यक्रमों में इसे गाए जाने के निर्देश जारी किए हैं.