विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2011

निरूपमा के पिता, भाई और प्रेमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

कोडरमा: पत्रकार निरूपमा पाठक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले में कोडरमा की एक स्थानीय अदालत ने रविवार को निरूपमा के पिता, भाई और प्रेमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एन के अग्रवाल ने यह वारंट तब जारी किया है जब चार दिन पहले पुलिस ने अदालत के समक्ष कहा था कि यह आत्महत्या का मामला है और इसके लिए पीड़िता के पिता, भाई और प्रेमी ने उसे उकसाया था। एक मार्च को अदालत के सामने सौंपी गई अपनी जांच रिपोर्ट में पुलिस ने निरूपमा के पिता धमेंद्र पाठक, मां सुधा पाठक, भाई समरेंद्र और प्रेमी प्रियभांशु रंजन के खिलाफ धारा 306:आत्महत्या के लिए उकसाने: के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करने की मांग की थी। गौरतलब है कि निरूपमा की मां सुधा पाठक को हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था और वह फिलहाल जमानत पर हैं। प्रियभांशु रंजन ने निरूपमा के परिवार वालों को उसकी हत्या का दोषी ठहराया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
निरूपमा, हत्या, आत्महत्या, वारंट, गिरफ्तारी, Nirupma, Murder, Warrant
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com