विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2022

निर्मला सीतारमण ने केंद्र का जम्मू कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने के दिए संकेत

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां केंद्र-राज्य संबंधों पर एक व्याख्यान देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर को 41 प्रतिशत धन राशि मिलती है, क्योंकि वह एक राज्य नहीं है. संभवत: जल्द ही इसका राज्य का दर्जा बहाल हो जाएगा.

निर्मला सीतारमण ने केंद्र का जम्मू कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने के दिए संकेत
केंद्रीय वित्त मंत्री ने जम्मू कश्मीर को लेकर कहा कि जल्द ही इसका राज्य का दर्जा बहाल हो जाएगा. (फाइल)
तिरुवनंतपुरम:

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को संकेत दिया कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) का राज्य का दर्जा बहाल करने पर विचार कर सकती है. सीतारमण ने 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार केंद्र द्वारा राज्यों को धनराशि के वितरण के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए यह संकेत दिया. 

सीतारमण ने यहां केंद्र-राज्य संबंधों पर एक व्याख्यान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना किसी हिचकिचाहट के 2014-15 में 14वें वित्त आयोग की इस सिफारिश को स्वीकार कर लिया था कि सभी करों का 42 प्रतिशत राज्यों को देना चाहिए.

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘उस वित्त आयोग ने कहा था कि अब आप इसे बढ़ाकर 42 फीसदी कर दें. यानी केंद्र के हाथ में इससे कम धन राशि होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना किसी हिचकिचाहट के वित्त आयोग की सिफारिश को पूरी तरह से स्वीकार कर लिया और इसीलिए आज राज्यों को 42 प्रतिशत धन राशि मिलती है.

उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर को 41 प्रतिशत धन राशि मिलती है, क्योंकि वह एक राज्य नहीं है. संभवत: जल्द ही इसका राज्य का दर्जा बहाल हो जाएगा.''

ये भी पढ़ेंः

* उद्योगों को बढ़ावा देने वाली आकर्षक नीतियों सहित कई क्षेत्रों में आगे है कर्नाटक: सीतारमण
* Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लगातार तीसरे दिन आबोहवा 'दमघोंटू' : AQI 500 के पार; जानें- टॉप 10 प्रदूषित इलाकों का हाल
* गुरुग्राम में वाहन जांच के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो SUV सवार ने चढ़ा दी गाड़ी, हालत नाजुक

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तिरुपति मंदिर में की पूजा-अर्चना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com