दिल्ली-एनसीआर में आज फिर से वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में बनी हुई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) नोएडा (यूपी) में 'गंभीर' श्रेणी में 529, गुरुग्राम (हरियाणा) में 'गंभीर' श्रेणी में 478 और 'गंभीर' श्रेणी में धीरपुर के पास 534 दर्ज किया गया है. जबकि पूरी दिल्ली का एक्यूआई वर्तमान में 'गंभीर' श्रेणी में 431 पर है
दिल्ली में धुएं की मोटी परत छाये रहने के चलते शनिवार को लगातार तीसरा दिन शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया. दिल्ली का कुल एक्यूआई 431 दर्ज किया गया.
400 से ऊपर का एक्यूआई ‘गंभीर' माना जाता है और यह स्वस्थ लोगों को प्रभावित कर सकता है और बीमारियों से जूझ रहे लोगों को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है.
नोएडा की वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में 529, गुरुग्राम में 'गंभीर' श्रेणी में 478 और 'गंभीर' श्रेणी में धीरपुर के पास 534 दर्ज की गई. वहीं बहादुरगढ़ में 430, चरखी दादरी में 423 धरुहेरा में 411, भिवाड़ी में 397 और बल्लभगढ़ में 385 रही. जबकि फरीदाबाद में 380 और भिवानी में 375 वायु गुणवत्ता दर्ज की गई.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए शनिवार से प्राथमिक स्कूलों को बंद करने की घोषणा की.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारियों को सोमवार से ‘घर से काम' (वर्क फ्रॉम होम) करने का आदेश दिया.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कहा कि निजी कार्यालयों को भी इस नियम का अनुसरण करने के संबंध में परामर्श जारी किया जाएगा.
राय ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने के लिए सरकार ‘पर्यावरण बस सेवा' भी शुरू करेगी, जिसमें 500 निजी सीएनजी बसें शामिल की जाएंगी.
दिल्ली के पीएम2.5 प्रदूषण में पराली जलाने की हिस्सेदारी बृहस्पतिवार को बढ़कर 38 प्रतिशत हो गई, जो अब तक इस वर्ष के दौरान सबसे अधिक है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, 15 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पीएम 2.5 के सकेंद्रण को सुरक्षित माना जाता है.
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने हाल ही में दिल्ली सरकार से शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार होने तक स्कूलों को बंद करने को कहा था.