
प्रतिकात्मक फोटो
गुरुग्राम में सामान्य वाहन जांच के दौरान यातायात पुलिस के एक उपनिरीक्षक ने एसयूवी को रूकने को कहा, लेकिन कार चालक ने ना सिर्फ उन्हें 50 मीटर तक घसीटा, बल्कि उन्हें कुचल भी दिया. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि घटना में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर सेक्टर-52, आंबेडकर चौक पर हुई इस घटना में एएसआई हरप्रीत (35) का पैर टूट गया और अन्य कई गंभीर चोटें आयी हैं, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
पुलिस ने बताया कि मौके पर मौजूद कांस्टेबल सोमबीर की शिकायत पर सेक्टर 53 थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.