विज्ञापन

आतंकी तहव्वुर राणा का होगा पूरा हिसाब,सवालों की पूरी लिस्ट है तैयार

26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को लेकर NIA की टीम आज शाम को दिल्ली पहुंचने वाली है.

आतंकी तहव्वुर राणा का होगा पूरा हिसाब,सवालों की पूरी लिस्ट है तैयार
तहव्वुर राणा को शाम तक भारत लाया जाएगा.
नई दिल्ली:

26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को लेकर NIA की टीम भारत पहुंचने वाली है. तहव्वुर को लेकर आ रहा विमान देर शाम तक दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. अब उसे मुंबई को दिए हर जख्म का हिसाब देना होगा. उससे पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट तैयार है. NIA और ROW की जॉइंट टीम उसे अमेरिका से भारत लेकर पहुंचने वाली है. अमेरिका में 6 साल की कानूनी जंग के बाद उसका प्रत्यर्पण संभव हो सका है.  उसे विशेष विमान से दिल्ली के पालम टेक्निकल एरिया लाया जाएगा.

सूत्रों के मुताबिक, उसे पहले NIA मुख्यालय ले जाया जाएगा. उससे शरुआती पूछताछ एनआईए मुख्यालय में होगी. फिर उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां जांच एजेंसी उसकी रिमांड मांगेगी. सूत्रों के मुताबिक, उसे तिहाड़ जेल में रखा जा सकता है. 

बुलेट प्रूफ गाड़ी से पहुंचेगा NIA मुख्यालय

जानकारी के मुताबिक, तहव्वुर राणा को बुलेट प्रूफ गाड़ी में पालम टेक्निकल एयरपोर्ट से एनआईए हेडक्वॉक्टर ले जाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक,  बुलेट प्रूफ गाड़ी के साथ मार्क्स मेन गाड़ी को भी स्टैंड बॉय पर रखा गया है.दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के कमांडोज भी इस गाड़ी के साथ स्टैंड बॉय पर हैं. मार्क्स मेन गाड़ी बेहद सुरक्षित गाड़ी होती है, जिस पर कोई भी हमला कारगर नहीं हो सकता. बड़े आतंकियों, गैंगस्टरों को इसी तरह की गाड़ी से स्पेशल सेल कोर्ट और एजेंसी के दफ्तर लाने ले जाने का काम किया जाता है. 

मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है तहव्वुर

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड को भारत लाया जाना देश के लिए किसी बड़ी सफलता से कम नहीं है. उसने ही डेविड हेडली समेत अन्य लोगों के साथ मिलकर मुंबई आतंकी हमले की साजिश रची थी. इसके लिए वह भारत भी आया था और उसी ताज होटल में रहा था, जिसको आतंकियों ने निशाना बनाया था. इन हमलों से मुंबई समेत पूरा देश दहल गया था और 166 लोगों ने अपनी जांन गंवाई थी, जिनमें कई अन्य देशों के नागरिक भी शामिल थे.

तहव्वुर को दिल्ली में कहां रखा जाएगा?

सूत्रों के मुताबिक तहव्वुर राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जा सकता है. कहा ये भी जा रहा है कि उसे मुंबई भी ले जाया जा सकता है, जां उसे जेल की उसी कोठरी में रखा जा सकता है, जहां पर अजमल कसाब को रखा गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: