विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2016

मानवाधिकार आयोग का 116 बच्चों की मौत पर मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस

मानवाधिकार आयोग का 116 बच्चों की मौत पर मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस
मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मध्य प्रदेश में पिछले पांच महीनों में शेओपुर जिले में कुपोषण संबंधी बीमारियों के कारण 116 बच्चों की मौत संबंधी खबरों पर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है.

आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया और चार सप्ताह के भीतर इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने का उन्हें निर्देश दिया है. आयोग ने शेओपुर जिले में कुपोषण संबंधी बीमारियों के कारण 116 बच्चों की मौत पर मीडिया की खबरों पर स्वत: संज्ञान लिया.

मानवाधिकार आयोग ने एक बयान में कहा, ‘मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने कथित तौर पर उन तथ्यों को स्वीकार कर लिया है. जिले में तीन पोषण पुनर्वास केन्द्र में भारी भीड़ है और डॉक्टरों के साथ साथ सुविधाओं की भी कमी है.’ आयोग ने कहा कि मीडिया में आयी खबरें ‘बिक्षुब्ध’ कर रही हैं और यह एक ‘चिंता का विषय’ है क्योंकि यह कुपोषण के कारण ‘बच्चों के मानवाधिकार का उल्लंघन’ है और राज्य द्वारा स्वास्थ्य सेवा की कमी को दर्शाता है.

आयोग ने यह भी उल्लेख किया है कि उसने हर उचित मंच पर इस बात पर जोर दिया है कि स्तनपान कराने वाली माताओं और बच्चों दोनों को पूरक पोषण प्रदान करने वाले आईसीडीएस सहित सरकारी योजनाओं को उचित तरीके से लागू किया जाये. इसमें बताया गया है, ‘यह सुनिश्चित करना राज्य का कर्तव्य है कि बच्चे पौष्टिक और संतुलित आहार से वंचित नहीं हों. भोजन का अधिकार और स्वास्थ्य का अधिकार अन्य मानवाधिकारों के इस्तेमाल के लिए अपरिहार्य है.

राज्य को विशेषकर शिशुओं और बच्चों सहित सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य की रक्षा करना और बनाए रखना है.’ आयोग ने आगे कहा है कि खबरों के अनुसार ‘बिस्तरों की कमी के कारण बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्रों के फर्श पर सोने के लिए विवश होना पड़ रहा है.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com