विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2022

NHM  ने असम में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार के लिए पहल की

एनएचएम मिशन निदेशक डॉ. एम.एस. लक्ष्मी प्रिया ने समीक्षा बैठक में कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु व अन्य स्वास्थ्य संबंधी पहलुओं की समीक्षा के लिए टीम तीन दिनों तक जिले में रहती है.

NHM  ने असम में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार के लिए पहल की
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने असम में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार के लिए राज्य के सभी 34 जिलों के दौरे सहित कई कदम उठाए हैं.एनएचएम मिशन निदेशक डॉ. एम.एस. लक्ष्मी प्रिया ने समीक्षा बैठक में कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु व अन्य स्वास्थ्य संबंधी पहलुओं की समीक्षा के लिए टीम तीन दिनों तक जिले में रहती है. उन्होंने कहा कि उपायों के तहत जिलों में मासिक परामर्श-सह-समीक्षा कार्यक्रम और विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन भी शामिल है. यदि लक्षित दृष्टिकोण अपनाया जाए तो राज्य में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकता है.

असम में 2022-23 की अप्रैल-सितंबर की अवधि में मातृ मृत्यु के मामले घटकर 289 हो गए हैं जो 2021-22 में इसी अवधि के दौरान 384 थे. इसी तरह, शिशु मृत्यु की संख्या भी 2021-22 (अप्रैल-सितंबर) की तुलना में 3,842 से घटकर 2022-23 में 3,523 रह गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com