प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (UPITS)2025 का उद्घाटन करने पहुंच गए हैं. यह व्यापार मेला तीन खरीदार वर्गों अंतर्राष्ट्रीय, घरेलू B2B, और घरेलू B2C, और विनिर्माण, प्रौद्योगिकी, हस्तशिल्प, कृषि, वस्त्र जैसे क्षेत्र को लक्षित करता है. इसके बाद पीएम मोदी राजस्थान के बांसवाड़ा का दौरा करेंगे. वह 2800 मेगावाट की माही बांसवाड़ा परमाणु परियोजना, 590 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना, 15.5 गीगावाट की पारेषण लाइनें, पेयजल परियोजनाएं, सड़कें, फ्लाईओवर और पुलों सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री नापला में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत मंडपम में ‘वर्ल्ड फूड इंडिया' का उद्घाटन भी करेंगे.
राहुल गांधी के नेतृत्व में आज बिहार में ईबीसी न्याय संकल्प यात्रा जल्द ही शुरू होगी, जिसमें अत्यंत पिछड़े वर्गों (ईबीसी) पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और रोज़गार, शिक्षा और कानूनी सुरक्षा से जुड़े वादे किए जाएंगे. यह कार्यक्रम ईबीसी वोट बैंक को लक्षित करने की इंडिया एलायंस की रणनीति का हिस्सा है, जो बिहार की आबादी का लगभग 36% है.
वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज स्पेशल ट्रेन से मथुरा और वृंदावन जाएंगी. संभावना जताई जा रही है कि प्रेमानंद महाराज से भी उनकी मुलाकात हो सकती है.
LIVE UPDATES
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो में आज से इंटरनेशनल ट्रेड शो
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) 3.0 का उद्घाटन करेंगे. यह पांच दिवसीय आयोजन 25 से 29 सितंबर तक चलेगा, जो उत्तर प्रदेश के उत्पादों, क्षमताओं, नवाचार, अनुसंधान एवं विकास को वैश्विक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. 'अल्टीमेट सोर्सिंग बिग्नस हेयर' थीम पर आधारित यह ट्रेड शो 25 से 29 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है. इसका उद्देश्य इनोवेशन, इंटीग्रेशन और इंटरनेशनलाइजेशन को बढ़ावा देना है. इसका उद्घाटन आज पीएम मोदी करने वाले हैं.
मथुरा: राष्ट्रपति की यात्रा के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, स्कूलों में छुट्टी
मथुरा में बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा का बेहद कड़ा इंतजाम किया है. अधिकारियों ने बताया कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. शहर के अधिकांश रास्तों पर प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है तथा मथुरा एवं वृंदावन के एक से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया की राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर मथुरा और वृंदावन में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस के 4000 जवानों एवं अधिकारियों सहित प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) की भी आठ कंपनियों (करीब 1000 जवान) को तैनात किया गया है. दिल्ली से भी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी व सुरक्षाकर्मी अपनी-अपनी भूमिका का सक्रिय रूप से निर्वहन कर रहे हैं.
"आई लव महादेव" अभियान शुरू
आई लव मोहम्मद अभियान के जवाब में, वाराणसी में हिंदू धार्मिक नेताओं और संतों ने "आई लव महादेव" अभियान शुरू किया है. शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती के नेतृत्व में, सैकड़ों हिंदू संतों और भक्तों ने मार्च निकाला और हिंदू पहचान के शांतिपूर्ण विरोध और दावे के रूप में "आई लव महादेव" के नारे वाले पोस्टर प्रदर्शित किए.