विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2023

न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन : पर्यटकों के स्‍वागत के लिए ऋषिकेश तैयार, 80 फीसदी होटल और रिजॉर्ट बुक

ऋषिकेश के स्थानीय होटल व्यवसासियों ने यहां आने वाले पर्यटकों के लिए उत्तराखंड के गीत-संगीत और पहाड़ी खाने के साथ ही एडवेंचर एक्टिविटीज का भी पूरा इंतजाम किया है.

न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन : पर्यटकों के स्‍वागत के लिए ऋषिकेश तैयार, 80 फीसदी होटल और रिजॉर्ट बुक
नए साल के जश्न के लिए ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में चहल-पहल शुरू हो गई है.
नई दिल्‍ली:

देश भर में नए साल के जश्‍न (New Year Celebration) को लेकर आम लोग खासे उत्‍साहित हैं और इसके कारण पर्यटन स्‍थलों (Tourist Places) पर बड़ी संख्‍या में लोग उमड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के इन्वेस्टर समिट में उत्तराखंड (Uttarakhand) को लेकर किए गए आह्वान के बाद साल 2023 जाते-जाते होटल व्यवसायियों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आया है. नए साल के जश्न के लिए उत्तराखंड पर्यटकों से गुलजार है. आलम ये है कि ऋषिकेश सहित आसपास के होटल और रिसॉर्ट की ऑनलाइन बुकिंग 80 फीसदी तक हो चुकी है. 

उत्तराखंड के टूरिज्म के क्षेत्र में 2023 एक नई संभावनाओं को लेकर आया और साल के आखिर में इन्वेस्टर समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को लेकर पूरे उद्योग जगत के सामने अपील करते नजर आए हैं, जिसका असर यहां के पर्यटन व्‍यवसाय पर देखने को मिल रहा है. नए साल के जश्न के लिए ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र के सभी होटल लगभग फुल हो चुके हैं. हालांकि यहां पर सबसे बड़ा मुद्दा ट्रैफिक जाम को लेकर है, जिसके लिए पुलिस प्रशासन व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में जुटा हुआ है. 

गीत-संगीत के साथ पहाड़ी खाने का इंतजाम 

नए साल के जश्न के लिए ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में चहल-पहल शुरू हो गई है. स्थानीय होटल व्यवसासियों ने यहां आने वाले पर्यटकों के लिए उत्तराखंड के गीत-संगीत और पहाड़ी खाने के साथ ही एडवेंचर एक्टिविटीज का भी पूरा इंतजाम किया है, जिससे पर्यटकों के लिए 2023 की विदाई और 2024 के आने का जश्‍न यादगार बनाया जा सके. 

सजे होटल, बस आपके पहुंचने का इंतजार 

नए साल के जश्‍न के लिए ऋषिकेश तैयार है. आपके लिए नए साल का शानदार आगाज हो इसके लिए ऋषिकेश में होटल सज चुके हैं, बस इंतजार है आपके पहुंचने का. हालांकि ऑनलाइन बुकिंग लगभग फुल हो चुकी है, ऐसे में जाने से पहले होटल और रिजॉर्ट बुकिंग को लेकर ध्‍यान जरूर दें. 

ये भी पढ़ें :

* Video : हिमाचल में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए पर्यटक ने महिंद्रा थार को नदी में दौड़ाया
* जंगल में बाघ का पीछा करती दिखीं टूरिस्ट गाड़ियां, IFS ने Video शेयर कर जताई चिंता, बोले- पैदा हो सकती है खतरनाक स्थिति
* टूरिस्ट स्पॉट पर दिल दहला देने वाला हादसा, अचानक टूट गया कांच का ब्रिज, 30 फीट नीचे गिरा पर्यटक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com