विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2023

मुंबई : जेल में बंद छोटा राजन का बर्थडे मनाने के मामले में खुलासा, कबड्डी टूर्नामेंट के नाम पर हो रही थी जबरन वसूली

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है लेकिन मुंबई में अभी भी उसके नाम की दहशत का इस्तेमाल धन उगाही के लिए किया जा रहा है.

वर्ष 2015 में इंडोनेशिया से भारत लाए जाने के बाद से ही छोटा राजन तिहाड़ जेल में बंद है

मुंबई:

तिहाड़ जेल में बंद डॉन छोटा राजन उर्फ सदाशिव निकालजे का बर्थडे मुम्बई में मनाने के मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि जन्मदिन का बैनर लगाने वाले कबड्डी प्रतियोगिता की आड़ में छोटा राजन के नाम से जबरन वसूली कर रहे थे. एक व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच, छोटा राजन के भाई दीपक निकालजे ने बयान दिया है कि किसी का बर्थडे मनाना आखिर अपराध कैसे हो सकता है ? बता दें, अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है लेकिन मुंबई में अभी भी उसके नाम की दहशत का इस्तेमाल धन उगाही के लिए किया जा रहा है. ये बात दबी रहती, लेकिन 13 जनवरी को छोटा राजन के जन्मदिन की होर्डिंग लगाने से सारा राज़ खुल गया.

पीआई कुरार पुलिस थाना सतीश गढ़वे ने इस मामले में कहा, "पूछताछ के दौरान जबरन वसूली (Extortion) का मामला सामने आया है. एक व्यापारी ने इस बारे में शिकायत की है, जिसकेआधार पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मलाड ईस्‍ट में छोटा राजन के बर्थडे का होर्डिंग लगते ही कुरार पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पहले होर्डिंगक को हटवाया और फिर उसे लगाने वालों को तलब कर जब पूछताछ शुरू की तो उनके पास से छोटा राजन की तस्वीर वाली रसीदी बुक मिली.पता चला है कि कबड्डी प्रतियोगिता के नाम पर वसूली की जा रही थी. मलाड की ही तरह चेंबूर में भी एक शख्स ने छोटा राजन के बर्थडे का केक काटकर वीडियो वायरल किया था. पुलिस ने इस संबंध में नीलेश पराडकर को गिरफ्तार किया था लेकिन अदालत से तुरंत जमानत हो गई. 

इस बीच, छोटा राजन के भाई दीपक ने सवाल पूछा है कि किसी का जन्मदिन मनाना कैसे अपराध हो सकता है ? साल 2015 में इंडोनेशिया से भारत लाने के बाद से ही छोटा राजन तिहाड़ जेल में बंद है. लेकिन उसके कुछ गुर्गे अपनी वसूली के लिए आज भी उसकी दहशत भुनाने  में लगे हैं. ऐसे में सवाल उठना लाज़‍िमी है कि ये सिर्फ कुछ लड़कों का काम है या इसके पीछे वाकई में CR यानी छोटा राजन कंपनी का हाथ है ?

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com