विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 22, 2020

नया कोविड स्ट्रेन : पिछले दो हफ्ते में UK से दिल्ली आने वालों के घर जाकर चेकअप करेगी केजरीवाल सरकार

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि पिछले दो हफ़्ते में जितने भी लोग यूके से दिल्ली आने वालों के घर-घर जाकर टेस्ट किया जाएगा. इसके लिए आज से कार्रवाई शुरू हो गई है.

Read Time: 4 mins
नया कोविड स्ट्रेन : पिछले दो हफ्ते में UK से दिल्ली आने वालों के घर जाकर चेकअप करेगी केजरीवाल सरकार
UK में नया कोरोना स्ट्रेन मिलने के बाद अलर्ट है दिल्ली सरकार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

Mutant Coronavirus Strain : ब्रिटेन में मिले कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन ने दुनियाभर की चिंताएं बढ़ा दी हैं. भारत इसे लेकर अलर्ट हो चुका है. ब्रिटेन से 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पहले ही फ्लाइट्स को बैन किया जा चुका है, वहीं एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्ट भी कराए जाने को कहा जा रहा है, लेकिन दिल्ली की अरविंद केजरीवाल ने फैसला किया है कि वो पिछले दो हफ्तों में UK से दिल्ली आने वालों के घरों में जाकर कोविड टेस्ट करेगी.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि पिछले दो हफ़्ते में जितने भी लोग यूके से दिल्ली में उतरे हैं उन सब को घर-घर जाकर चेक किया जाएगा. इसके लिए आज से कार्रवाई शुरू हो गई है. सरकार का अनुमान है कि ऐसे कम से कम 6-7 हज़ार लोग हो सकते हैं.

सत्येंद्र जैन ने NDTV से खास बातचीत में कहा कि 'कल मुख्यमंत्री जी ने केंद्र सरकार से निवेदन किया था कि वहां से आ रही फ्लाइट पर प्रतिबंध लगाया जाए. पहले शायद प्रतिबंध लगाने का विचार नहीं था लेकिन जब हमने कहा कि यह बहुत जरूरी है तो यह फैसला किया गया.' उन्होंने बताया कि 'जितने भी लोग पिछले 2 हफ्ते में यूके से आए हैं उन सब को घर-घर जाकर चेक किया जाएगा. पिछले 14 दिनों में 6 से 7 हज़ार लोग यूके से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे हैं. इन सभी लोगों का चेकअप किया जाएगा और सब को सलाह दी जाएगी कि कम से कम 1 हफ्ते वो घर पर ही क्वारंटीन रहें.'

यह भी पढ़ें : कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन मिलने पर उठे सवाल- क्या Covid-19 का खतरा गहराया? वैक्सीनेशन का क्या?

टेस्टिंग को लेकर उन्होंने कहा कि 'जो अभी लोग आ रहे हैं उन सबका RT-PCR टेस्ट किया जा रहा है. अभी तक जितने भी लोग बाहर से आ रहे थे वह अपने साथ टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आया करते थे. पिछली बार भी बाहर से आए लोगों की वजह से दिल्ली को इस वायरस का असर काफी झेलना पड़ा था. ये स्ट्रेन कैसे डिटेक्ट होगा यह आईसीएमआर ही बता पाएगा. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक यह स्ट्रेन ज़्यादा 'संक्रामक' बताया गया है और यह तेज़ी से फैलता है.'

बता दें कि रविवार को ब्रिटेन ने कोरोना का ज्यादा संक्रामक स्ट्रेन मिलने की पुष्टि की थी. पिछले कुछ वक्त में वहां पर कोरोना के मामले तेजी से बढ़े थे, जिसके बाद रविवार से वहां अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. यूके से आने-जाने वाली फ्लाइट्स को भारत ने 22 दिसंबर की रात 23.59 बजे से 31 दिसंबर तक के लिए बैन कर दिया है. वहीं, 22 दिसंबर की रात तक वहां से आ रही फ्लाइट्स के केबिन क्रू और यात्रियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है और उन्हें क्वारंटीन में रहने की सलाह दी जा रही है. 

महाराष्ट्र ने पहले ही 5 जनवरी तक बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. यहां पर क्रिसमस और न्यू ईयर के पहले कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने की घटना को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.

Video: नया कोरोना स्ट्रेन: ब्रिटेन से आए यात्रियों को किया जा रहा है क्वॉरंटीन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सैम पित्रोदा फिर बनाए गए इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष
नया कोविड स्ट्रेन : पिछले दो हफ्ते में UK से दिल्ली आने वालों के घर जाकर चेकअप करेगी केजरीवाल सरकार
NEET यूजी पेपर लीक रैकेट का भंडाफोड़, NDTV पर सबसे बड़ा खुलासा, हजारीबाग, रांची से पटना तक
Next Article
NEET यूजी पेपर लीक रैकेट का भंडाफोड़, NDTV पर सबसे बड़ा खुलासा, हजारीबाग, रांची से पटना तक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;