कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव से गांधी परिवार की आवाज कम नहीं होगी. ये बात पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने दशकों में पहली बार गैर-गांधी अध्यक्ष को चुनने के लिए मतदान किया है. चिदंबरम ने एनडीटीवी से कहा, "कोई नहीं कह रहा है कि गांधी परिवार की आवाज कम हो जाएगी, नए अध्यक्ष को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी), संसदीय बोर्ड और पार्टी मंचों पर उनके विचारों को सुनना चाहिए."
पूर्व केंद्रीय मंत्री, जो कांग्रेस में उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने सुधारों की दिशा में एक बड़े कदम के रूप में चुनावों का वर्णन किया है, ने भी गांधी परिवार द्वारा रिमोट से अध्यक्ष को कंट्रोल करने की बात को खारिज कर दिया.
"गांधी के रिमोट कंट्रोलिंग का आरोप एक धारणा है. आपको लगता है कि चुनाव के माध्यम से जिला स्तर पर नेताओं के चुने जाने के बाद गांधीवादी हुक्म चलाने में सक्षम होंगे?" उन्होंने सवाल किया.
यह भी पढ़ें -
-- आबकारी नीति : मनीष सिसोदिया से CBI की पूछताछ के बीच AAP का विरोध-प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए 100 कार्यकर्ता
-- कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव : 137 साल के इतिहास में छठी बार वोटिंग, खड़गे और थरूर के बीच मुकाबला, जानें 10 बातें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं