राष्ट्रपति भवन में महत्वपूर्ण कायर्क्रमों को आयोजित करने के लिए एक नया और बेहद शानदार सेरेमोनियल हॉल बनवाया गया है। सिर्फ एक साल में तैयार किए गए इस सेरेमोनियल हॉल का उद्घाटन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 12 दिसंबर को करेंगे।
राष्ट्रपति भवन के मुताबिक इसका इस्तेमाल 15 अगस्त के मौके पर 'एट होम' रिसेप्शन या मौसम खराब होने पर विदेशी राजनेताओं को गार्ड ऑफ ऑनर देने जैसे महत्वपूर्ण कायर्क्रमों के लिए किया जाएगा। यह हॉल अब राष्ट्रपति भवन कल्चरल सेन्टर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा।
इसके अलावा राष्ट्रपति भवन ने अपनी वेबसाइट पर एक इलेक्ट्रॉनिक कैटेलॉग भी तैयार किया है, जिसमें 113 हाई-क्वालिटी पेंटिंग और आर्ट ऑब्जेक्ट्स के संग्रह को शामिल किया जाएगा। इसका उद्घाटन राष्ट्रपति 11 दिसंबर को करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं