विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2025

नेतन्‍याहू ने पीएम मोदी से की बात, जानें ईरान पर हमले को लेकर इजरायल ने क्‍या कहा

इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि अब तक नेतन्याहू ने जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, भारत के प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सहित कई वैश्विक नेताओं से बात की है. 

नेतन्‍याहू ने पीएम मोदी से की बात, जानें ईरान पर हमले को लेकर इजरायल ने क्‍या कहा
नेतन्‍याहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई वैश्विक नेताओं से बात की. (फाइल फोटो)
यरुशलम :

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर हमलों के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने के कूटनीतिक प्रयास के तहत भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई वैश्विक नेताओं से बात की. इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक संक्षिप्त बयान में कहा गया कि कल रात से अब तक नेतन्याहू ने जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, भारत के प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सहित कई वैश्विक नेताओं से बात की है. 

इसमें कहा गया कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केर स्टॉर्मर से बात करेंगे. 

इजरायली विदेश मंत्री ने जयशंकर से की बात

बयान के मुताबिक, ‘‘वैश्विक नेताओं ने ईरान की धमकी के मद्देनजर इजरायल की रक्षा जरूरतों के प्रति समझ दिखाई. प्रधानमंत्री ने कहा कि वह आने वाले दिनों में उनके साथ संपर्क में बने रहेंगे.''

इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने भी अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से बातचीत की.

इजरायल के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में सार के हवाले से कहा गया, ‘‘आज तक मैंने भारत, जर्मनी, फ्रांस, इटली, हंगरी, पैराग्वे, पनामा, साइप्रस और यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों से बात की है.''

उन्होंने कहा,‘‘हाल के घंटों में मैं दुनिया भर के विदेश मंत्रियों के साथ बातचीत पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं, जिसमें मैंने मंत्रिमंडल के निर्णय और उसके कारणों तथा आईडीएफ की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया है.''

सार ने कहा, ‘‘यह विदेश मंत्रालय के अधिकारियों, इजरायली राजदूतों और दुनिया भर के प्रतिनिधियों को हमारी हसबराह (कूटनीति और सार्वजनिक कूटनीति) गतिविधियों से संबंधित पहलुओं पर निर्देश देने के समानांतर है.''

ईरान-इजरायल घटनाक्रम पर भारत ने जताई चिंता

भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह ईरान और इजराइल के बीच हाल के घटनाक्रमों से ‘बेहद चिंतित' है और बन रही स्थिति पर ‘बारीकी से नजर रख रहा है'.

भारत ने दोनों देशों से तनाव बढ़ाने वाले किसी भी कदम से बचने की अपील की. 

अंतरराष्ट्रीय मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक इजरायल ने ईरान के विभिन्न स्थानों पर हमले किए हैं, जिनमें परमाणु और मिसाइल स्थलों तथा शीर्ष सैन्य अधिकारियों को निशाना बनाया गया है. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com