नेपाल बस दुर्घटना (Nepal Bus Accident) में मरने वालों का आंकड़ा 27 तक पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से 43 यात्रियों को लेकर पोखरा से काठमांडू के लिए निकली बस नदी में गिर गई. यह हादसा काठमांडू से करीब 110 किलोमीटर दूर तनहुन जिले में हुआ. तनहुन के मुख्य जिला अधिकारी जनार्दन गौतम ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 16 लोगों को नेपाल की सेना के हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए काठमांडू भेजा गया है, जबकि अन्य 27 लोगों की मौत हो गई है.
उत्तर प्रदेश से 90 पर्यटकों को लेकर दो बस नेपाल में आठ दिनों के परमिट पर पोखरा पहुंची थी. पोखरा से काठमांडू जाने के दौरान एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसके बाद दूसरी बस में मौजूद रिश्तेदारों में कोहराम मच गया.
तनाहुन के मुख्य जिला अधिकारी जनार्दन गौतम ने कहा, "गंभीर रूप से घायल 16 लोगों को हेलीकॉप्टर से काठमांडू भेजा गया है, अन्य सभी की मौत हो गई." दुर्घटना का शिकार होने वाली बस का नंबर - UP53 FT 7623 था.
#BREAKING: 43 यात्रियों को लेकर पोखरा से काठमांडू के लिए निकली UP 53 FT 7623 बस सुबह ऐना पहाड़ के पास मार्स्यांगडी में गिर गई.#Nepal pic.twitter.com/z2jflf0gnv
— NDTV India (@ndtvindia) August 23, 2024
तनाहुन के मुख्य जिला अधिकारी जनार्दन गौतम ने कहा कि नेपाल बस दुर्घटना में अपनी जान गंवा चुके लोगों के शवों को अंबुखैरेनी नगरपालिका में रखा गया है और भारतीय दूतावास को भी दुर्घटना और स्थिति के बारे में सूचित किया गया है.
8 दिन के परमिट पर बस ने नेपाल में किया था प्रवेश
आपको बता दें कि बस ने 20 अगस्त को बेलहिया चेकपॉइंट से 8 दिन के रूट परमिट के साथ नेपाल में प्रवेश किया था. वे दो दिनों तक पोखरा के एक स्पोर्ट्स होटल में रुके और आज दोनों बसें काठमांडू के लिए रवाना हुई थीं.
रिश्तेदारों की मदद से की जा रही है शवों की पहचान
दोनों बसों में 90 से अधिक पर्यटक सवार थे. एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दूसरी बस में मौजूद रिश्तेदारों की मदद से शवों की पहचान की जा रही है. इस दुर्घटना के बाद भारतीय दूतावास के प्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंचे और शवों की पहचान और घायलों की मदद में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें :
* पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, मालदीव और अब बांग्लादेश...चालाक चीन रच रहा कैसा चक्रव्यूह?
* कैसे हुआ चमत्कार? नेपाल में जलते प्लेन में कैसे जिंदा बचा पायलट
* म्यांमार से लेकर अफगानिस्तान तक... जानें भारत किन-किन देशों को करोड़ों रुपये देने वाला है और क्यों?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं