
- SC ने NEET UG 2025 परीक्षा में बाधा उत्पन्न होने के मामले में अगली सप्ताह सुनवाई करने का निर्णय लिया है.
- मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन में बिजली कटौती के कारण छात्रों की परीक्षा बाधित हुई थी, जिससे उन्हें मोमबत्ती जलाकर परीक्षा देनी पड़ी.
- मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने दोबारा परीक्षा कराने की छात्रों की याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद छात्र सुप्रीम कोर्ट पहुंचे.
सुप्रीम कोर्ट NEET UG 2025 की परीक्षा बाधिक होने के एक मामले में सुनवाई को तैयार हो गया है. कोर्ट इस मामले में अगले हफ्ते सुनवाई करेगा.सुप्रीम कोर्ट से आई ये खबर उन छात्रों के लिए राहत लेकर आई है जिनकी परीक्षा पिछले दिनों मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन के केंद्र पर बिजली कटौती की वजह से बाधित हुई थी. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने दोबारा से परीक्षा कराने की छात्रों की याचिका को रद्द कर दिया था. हाईकोर्ट से मिली निराशा के बाद ही छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
बच्चों को मोमबती जलाकर देना पड़ा पेपर
नीट यूजी की परीक्षा के दौरान खबर आई थी कि बिजली चले जाने के कारण छात्रों मोमबती जलाकर परीक्षा देनी पड़ी थी. इस मामले में बाद में छात्रों ने एमपी हाईकोर्ट में दोबारा से परीक्षा कराने की याचिका दाखिल की थी. नीट परीक्षा के दौरान इंदौर के 12 से ज्यादा एग्जाम सेंटर में बिजली चली गई थी. जिससे स्टूडेंट्स समय रहते कई सवालों के जवाब नहीं दे पाए. लाइट चले जाने की वजह से अधेंरे में एग्जाम देने में काफी दिक्कत हुई थी. इतना ही नहीं इमरजेंसी लाइट के तौर पर 4.30 बजे मोमबत्तियों की व्यवस्था की गई थी. उसमें भी पेपर खत्म होने के 30 मिनट पहले ये किया गया था. याचिकाकर्ताओं ने मांग की है कि प्रभावित केंद्रों पर दोबारा परीक्षा आयोजित की जाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं