विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 19, 2022

नोएडा के ट्विन टावर को ध्वस्त करने से पहले खाली कराए जाएंगे आसपास के फ्लैट

नोएडा का ट्विन टावर 28 अगस्त को होगा धराशायी, निवासियों को सुबह सात बजे से फ्लैट खाली करने होंगे

Read Time: 2 mins
नोएडा के ट्विन टावर को ध्वस्त करने से पहले खाली कराए जाएंगे आसपास के फ्लैट
नोएडा का ट्विन टावर 28 अगस्त को ढहा दिया जाएगा.
नोएडा:

नोएडा (Noida) के सेक्टर 93-ए स्थित एमराल्ड कोर्ट व एटीएस विलेज के फ्लैट में रहने वाले लोगों को अवैध निर्माण के ढहाये जाने वाले दिन (28 अगस्त) सुबह सात बजे से अपने फ्लैट खाली करने होंगे. सुपरटेक के दोनों टावरों (Twin tower) की ध्वस्तीकरण संबंधी तैयारियों के लिए बृहस्पतिवार शाम को नोएडा प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई. बैठक में सुपरटेक, पुलिस, ध्वस्तीकरण में लगी एडफिस कंपनी के अधिकारी, आसपास की सोसायटी के अपार्टमेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे.

बैठक में तय किया गया कि सुरक्षा स्टाफ दोपहर 12 बजे तक सोसायटी मे रह सकते हैं, लेकिन इसके बाद उन्हें भी दोनों परिसरों को खाली करना होगा. दोनों सोसायटी में रहने वाले लोगों को अपने-अपने वाहन भी परिसर से बाहर निकालने होंगे. यदि किसी के पास एक से ज्यादा वाहन है और सड़क पर वाहन खड़ा करने की जगह नहीं है तो प्राधिकरण ने इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है.

सूत्रों के मुताबिक, सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इंटर कालेज और सेक्टर-110 स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में वाहनों को खड़े करने की व्यवस्था रहेगी.

बैठक में निर्णय लिया गया कि सात बजे फ्लैट खाली किए जाने के बाद दोनों टावर के ध्वस्तीकरण के बाद एडफिस इंजीनियरिग की अनुमति के बाद शाम चार बजे के बाद लोग सोसायटी में अपने फ्लैट में जा सकेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कौन हैं यूपी के नए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, जो CM योगी की टीम के हैं प्रमुख चेहरे
नोएडा के ट्विन टावर को ध्वस्त करने से पहले खाली कराए जाएंगे आसपास के फ्लैट
दुनिया की सबसे सेफ कार, जर्मन घोड़े और 6 फुट ऊंचे बॉडीगार्ड, राष्ट्रपति के काफिले की हर बात जानिए
Next Article
दुनिया की सबसे सेफ कार, जर्मन घोड़े और 6 फुट ऊंचे बॉडीगार्ड, राष्ट्रपति के काफिले की हर बात जानिए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;