विज्ञापन
3 hours ago
नई दिल्‍ली:

देश की युवा पीढ़ी के निडर, प्रतिभाशाली और नई सोच रखने वाले लोग हर क्षेत्र में बड़ा बदलाव लेकर आए हैं. ऐसे लोगों ने हर क्षेत्र में दुनिया को बदलने की दिशा में कई अहम कदम उठाए. एनडीटीवी ऐसे लोगों को सलाम करता है. 'एनडीटीवी युवा- यूथ फॉर चेंज' कॉन्क्लेव ऐसी ही शख्सियतों को एक मंच पर लेकर आता है. 'एनडीटीवी युवा- यूथ फॉर चेंज' मुहिम का छठा संस्‍करण आज प्रसारित हो रहा है. 'एनडीटीवी युवा- यूथ फॉर चेंज' के मंच पर इस बार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव से लेकर यंग एक्‍ट्रेस सारा अली खान तक अपने विचार साझा कर रहे हैं और बता रहे हैं कि देश का युवा कैसे बेहतर बदलाव का साथी बन सकता है.

NDTV Yuva Youth for Change Conclave LIVE Updates...

युवाओं, Nitish Kumar, Bihar के भविष्य पर क्या बोले तेजस्वी यादव?

NDTV Yuva Conclave: Gen Z और मॉडर्न लव की उलझनें!

युवाओं को कैसे बनाएं Entrepreneurs? जानिए एक्सपर्ट की राय

क्या Career और Passion साथ-साथ चल सकते हैं? Acharya Prashant ने क्या बताया?

राजनीति को सशक्त बनाने वाली ‘युवा’ महिलाओं ने क्या कहा?

अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष Virendra Sachdeva ने कसा तंज

'परिणीति पहले मिलती, तो साथ का सफर और लंबा होता' NDTV युवा कॉन्क्लेव में बोले युवा सांसद राघव चड्ढा

'परिणीति के साथ होने से मैं अपने आप को और ज्यादा मजबूत महसूस करता हूं' - राज्यसभा सांसद राघव चड्डा

NDTV युवा कॉन्क्लेव के 6th एडिशन में शामिल होने पहुंचे युवा सांसद राघव चड्ढा

कैसे मिलेगी फाइनेंशियल सिक्‍योरिटी, DIME की फाउंडर Chandralekha ने बताया

DIME की फाउंडर चंद्रलेखा ने  'एनडीटीवी युवा- यूथ फॉर चेंज' कॉन्क्लेव में बताया कि युवा क्‍या करें कि वो पैसा कमा सकें. उन्‍होंने बताया कि युवाओं को अपने अंदर स्किल बढ़ाने पर काम करना चाहिए. स्किल पैसा कमाने की पहली सीढ़ी है. साथ अनुशासन में रहना भी बेहद जरूरी है. इसके साथ ही आपको अपनी बचत को अलग-अलग जगह निवेश करना चाहिए, ताकि उससे भी और पैसा बन सके. इससे आप फाइनेंशियल सिक्‍योरिटी हासिल कर सकते हैं. 

क्या Career और Passion साथ-साथ चल सकते हैं? Acharya Prashant ने क्या बताया?

आचार्य प्रशांत (Acharya Prashant) ने 'एनडीटीवी युवा- यूथ फॉर चेंज' कॉन्क्लेव में बताया कि युवा करियर और पैशन को कैसे एक साथ लेकर आगे बढ़ सकते हैं? उन्‍होंने कहा, 'देखिए, जब भी शब्‍द संतुलन आएगा, तो असंतुलन पैदा हो जाएगा. क्‍योंकि संतुलन का मतलब ही होता है, दो चीजों को साथ लेकर चलने की कोशिश, जिनको साथ लेकर चलना बड़ा मुश्किल होता है. करियर और पैशन में से किसी एक को कर लिया, तो जीवन में मौज है. लेकिन दोनों को संतुलित करने की कोशिश करेगा, तो हर तरीके से असंतुलित हो जाएगा. वर्क लाइफ बैलेंस ऐसी खाई होती है, जिसे पाटा नहीं जा सकता है. अगर पैशन और करियर दोनों को पाटने की कोशिश करेंगे, तो आदमी ऐसा हो जाता है, जाता है जैसे दो नाव में सवार. फिर कई तरह की मानसिक समस्‍याएं पैदा होती है, फिर जिंदगी में एक भाव रहता है कि कुछ गलत जा रहा है.' 

अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का तंज

'अपना रोजगार बनाएं और दूसरों को रोजगार दें' - दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

करियर और पैशन में से एक को साध लिया तो...: आचार्य प्रशांत

आचार्य प्रशांत ने 'एनडीटीवी युवा- यूथ फॉर चेंज' कॉन्क्लेव में बताया कि युवा करियर और पैशन को कैसे एक साथ लेकर आगे बढ़ सकते हैं? उन्‍होंने कहा, 'देखिए, जब भी शब्‍द संतुलन आएगा, तो असंतुलन पैदा हो जाएगा. क्‍योंकि संतुलन का मतलब ही होता है, दो चीजों को साथ लेकर चलने की कोशिश, जिनको साथ लेकर चलना बड़ा मुश्किल होता है. करियर और पैशन में से किसी एक को कर लिया, तो जीवन में मौज है. लेकिन दोनों को संतुलित करने की कोशिश करेगा, तो हर तरीके से असंतुलित हो जाएगा. वर्क लाइफ बैलेंस ऐसी खाई होती है, जिसे पाटा नहीं जा सकता है. अगर पैशन और करियर दोनों को पाटने की कोशिश करेंगे, तो आदमी ऐसा हो जाता है, जाता है जैसे दो नाव में सवार. फिर कई तरह की मानसिक समस्‍याएं पैदा होती है, फिर जिंदगी में एक भाव रहता है कि कुछ गलत जा रहा है.' 

NDTV युवा के मंच पर अभिनेता जहान कपूर

कैसे मिलेगी फाइनेंशियल सिक्‍योरिटी, DIME की फाउंडर चंद्रलेखा ने बताया

DIME की फाउंडर चंद्रलेखा ने  'एनडीटीवी युवा- यूथ फॉर चेंज' कॉन्क्लेव में बताया कि युवा क्‍या करें कि वो पैसा कमा सकें. उन्‍होंने बताया कि युवाओं को अपने अंदर स्किल बढ़ाने पर काम करना चाहिए. स्किल पैसा कमाने की पहली सीढ़ी है. साथ अनुशासन में रहना भी बेहद जरूरी है. इसके साथ ही आपको अपनी बचत को अलग-अलग जगह निवेश करना चाहिए, ताकि उससे भी और पैसा बन सके. इससे आप फाइनेंशियल सिक्‍योरिटी हासिल कर सकते हैं. 

क्‍यों वायरल होता है क्रिंच कंटेंट?

'एनडीटीवी युवा- यूथ फॉर चेंज' कॉन्क्लेव में जब एक एक यंग गर्ल काजल ने पूछा कि आजकल सोशल मीडिया पर क्रिंच कंटेंट ज्‍यादा वायरल हो जाता है, वहीं अच्‍छे कंटेंट वाले पोस्‍ट की रीच इतनी नहीं होती है, ऐसा क्‍यों होता है? इस पर चंद्रलेखा ने कहा, 'देखिए, मुझे अपनी एक रील बनाने के लिए 10 से 12 घंटों की रिसर्च करनी पड़ी है. ऐसे में जब क्रिंच  कंटेंट वाली पोस्‍ट वायरल होती है, तो मुझे भी बहुत बुरा लगता है. हमें यह देखना होगा कि हमारी ऑडियंस क्‍या है? उसके हिसाब से ही कंटेंट क्रिएट करना चाहिए, क्‍योंकि गूगल की एल्‍गोरिडम काफी स्‍ट्रॉन्‍ग है.' 

कैसे मिलेगी फाइनेंशियल सिक्‍योरिटी, DIME की फाउंडर चंद्रलेखा ने बताया

DIME की फाउंडर चंद्रलेखा ने  'एनडीटीवी युवा- यूथ फॉर चेंज' कॉन्क्लेव में बताया कि युवा क्‍या करें कि वो पैसा कमा सकें. उन्‍होंने बताया कि युवाओं को अपने अंदर स्किल बढ़ाने पर काम करना चाहिए. स्किल पैसा कमाने की पहली सीढ़ी है. साथ अनुशासन में रहना भी बेहद जरूरी है. इसके साथ ही आपको अपनी बचत को अलग-अलग जगह निवेश करना चाहिए, ताकि उससे भी और पैसा बन सके. इससे आप फाइनेंशियल सिक्‍योरिटी हासिल कर सकते हैं. 

अब देश की कमान युवा हाथों में होनी चाहिए: तेजस्‍वी यादव

बिहार में पिछले 5 सालों में क्‍या बदला है? इस सवाल के जवाब में तेजस्‍वी यादव ने कहा, 'हमारे राज्‍य में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार जी तो मानते हैं कि मोबाइल और इंटरनेट की वजह से अगले 10 सालों में सबकुछ खत्‍म हो जाएगा. लेकिन मेरा मानना है कि राज्‍यों में युवाओं को मौका मिलना चाहिए. समय अब आ गया है, जब राज्‍य की कमान युवा हाथों में होनी चाहिए.' 

बिहार में सबसे बड़ी समस्‍या बेरोजगारी: तेजस्‍वी यादव

तेजस्‍वी यादव ने बताया, 'बिहार में सबसे बड़ी समस्‍या बेरोजगारी की है. यह समस्‍या पूरे देश में देखने को मिलती है. बेरोजगारी के मुद्दे पर हमने पूरे राज्‍य में यात्रा भी की थी. मैं जब बिहार में उपमुख्‍यमंत्री के पद पर था, तो मैंने एक साथ पांच लाख लोगों को नियुक्ति पत्र दिया था, जो देश के इतिहास में पहली बार हुआ था. आईटी पॉलिसी बिहार में हमने बनाई, टूरिज्‍म पॉलिसी बिहार में हमारे समय में पहली बार बनी.' 

बिहार में आगे बढ़ने का स्‍कोप, लेकिन विल पावर की जरूरत: तेजस्‍वी यादव

बिहार की युवा पीढ़ी का जिक्र करते हुए तेजस्‍वी यादव ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं देश का सबसे युवा 'लीडर ऑफ अपोजिशन' हूं और बड़ी जिम्‍मेदारी हमारे कंधों पर है. लगभग 13-14 करोड़ लोगों की आवाज बनना, उनकी आवाज सदन हो या सड़क वहां उठाना, उन्‍हें न्‍याय दिलाना, ये हमारी जिम्‍मेदारी है. लेकिन दुख की बात है कि बिहार नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, बेरोजगारी, पलायन, गरीबी हो, उसमें काफी फिसड्डी है. प्रतिव्‍यक्ति आया और किसानों की आय के मामले में भी हम काफी पीछे हैं. बिहार में काफी स्‍कोप है, जिसमें लिए रोड मैप चाहिए और सबसे जरूरी विल पावर चाहिए.' 

बिहार देश का सबसे युवा राज्‍य: तेजस्‍वी यादव

बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्‍वी यादव ने 'एनडीटीवी युवा- यूथ फॉर चेंज' कॉन्क्लेव में कहा कि भारत सबसे युवा देश है और देश में बिहार सबसे युवा राज्‍य है. बिहार में 25 साल से नीचे की उम्र की आबादी लगभग 58 प्रतिशत है. बिहार ज्ञान और मोक्ष की धरती रही है. बिहार के युवा हर क्षेत्र में फिर चाहे, आईपीएस हों, इंजीनियर हों, डॉक्‍टर्स हों देश को आगे बढ़ाने का काम करते हैं. 

'अब नौजवानों को देश में भी इंटर्नशिप करने का मौका'

हम लोग जब छोटे होते थे, तब हम लोगों को ये मौका सिर्फ विदेश में इंटर्नशिप का मौका मिलता है. अब प्रधानमंत्री मोदी की वजह से देश में सब बच्‍चों को ये मौका मिलगा. इस साल ही 80 हजार नौजवानों ने 'इन्‍रोलमेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम' में अपने आप को इनरोल्‍ड किया है. 2 हजार करोड़ रुपये की राशि इसके लिए रखी गई है.

देश में युवाओं का खजाना, अब सिर्फ...: ज्योतिरादित्य सिंधिया

जिस देश में अंगुली पर गिने जाने वाले स्‍टार्टअप हुआ करते थे, आज वहां 1 लाख 75 हजार स्‍टार्टअप हो चुके हैं. जिस देश में एक भी यूनिकॉर्न नहीं होता था, वहां एक लाख से ज्‍यादा यूनिकॉर्न है. ये हमारा खजाना है. इस खजाने को चैनेलाइज करना, प्रोडक्‍टीविली यूज करना ये हमारा दायित्‍व है. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई योजनाओं की शुरुआत की है. इनमें से एक है- पीएम इंटर्नशिप योजना, जिसमें देश की टॉप 500 कंपनियों के साथ देश के युवाओं को इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा. 

भारत की शक्ति भी युवा और भविष्‍य भी युवा: ज्योतिरादित्य सिंधिया

युवा किसी भी देश का सिंबल होता है. आज भारत के पास युवाओं का खजाना है, क्‍योंकि देश की 70 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम है. ये लगभग 90 करोड़ लोग हैं. यानि वर्तमान अमेरिका की आबादी का तीन गुना. संयुक्‍त यूरोप की आबादी का दोगुना. ये हमारी यूथ पावर है.  मैं मानता हूं कि भारत का जन भी युवा, शक्ति भी युवा, क्षमता भी युवा और भारत का भविष्‍य भी युवा है. 

युवा ही लाते रहे हैं बदलाव, इतिहास के पन्‍ने पलट कर देख लीजिए: ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विकसित भारत में युवाओं की भूमिका को लेकर 'एनडीटीवी युवा- यूथ फॉर चेंज' कॉन्क्लेव में कहा कि अगर इतिहास के पन्‍नों को आप पलटो तो देखेगो कि जब भी क्रांति, परिवर्तन या नवाचार आया है, तो युवाओं के द्वारा ही लाया गया है. फिर चाहे, राजनीति हो या कोई और क्षेत्र हो.

युवा नेता ने 'एनडीटीवी युवा- यूथ फॉर चेंज' कॉन्क्लेव की शुरुआत

'एनडीटीवी युवा- यूथ फॉर चेंज' कॉन्क्लेव के छठे संस्‍करण की शुरुआत 'आज का युवा नेता' सेग्‍मेंट के साथ होगी, जिसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच पर नजर आएंगे, जो देश के युवा नेताओं में से एक हैं. इसके बाद तेजस्‍वी यादव और सारा अली खान समेत अन्‍य गेस्‍ट अपने विचार रखेंगे. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: