लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत शुक्रवार को मतदान होना है. चुनाव आयोग द्वारा आम चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी) अपने दम पर 370 सीट के पार और NDA गठबंधन के 400 से ज्यादा सीटें जीतने के दावे कर रही है. पार्टी का दावा है कि इस बार के चुनाव में वह बीते कई रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. यही वजह है कि पीएम मोदी समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता अपने चुनाव प्रचार के दौरान 'अबकी बार 400 के पार' के लक्ष्य को आम जनता तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती.
NDTV के पोल ऑफ़ पोल्स के अनुसार बीजेपी इस आम चुनाव में खासतौर पर 8 राज्यों जिनमें कुछ केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल हैं, में क्लीन स्वीप करने जा रही है.
आपको बता दें कि दिल्ली में जहां लोकसभा की कुल 7 सीटें हैं, वहीं गुजरात में 26, राजस्थान में 25, अरुणाचल प्रदेश में 2, चंडीगढ़ में एक, दमन एंड दीव में एक, दादरा एंड नगर हवेली में दो, उत्तरखंड में 5 और हिमाचल प्रदेश में 4 सीटें हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं