विज्ञापन
5 months ago
नई दिल्ली:

'NDTV इंडियन ऑफ द ईयर' (NDTV Indian of The Year) अवॉर्ड शुक्रवार को संपन्न हुआ. इसमें चुनाव अधिकारियों को 'NDTV इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया. वहीं विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को 'इंडिया फर्स्ट' पुरस्कार दिया गया. साथ ही कई अन्य दिग्गजों को भी विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.

NDTV के Indian Of The Year Awards 2024 की शुरुआत केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के संबोधन से शुरू हुआ. इसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. NDTV के इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स 2024 में पहुंचे जयशंकर ने कहा, "आजादी के करीब 8 दशक बाद भारतीय लोकतंत्र के असली फल देखने को मिल रहे हैं. दुनिया में हमारा रुतबा बढ़ा है. कोई भी बड़ा मसला भारत से सलाह-मशविरा किए बिना तय नहीं होता. हम बदल गए हैं और हमारे बारे में दुनिया का नजरिया बदल गया है."

इस कार्यक्रम में राजनीति से लेकर मनोरंजन और उद्योग से लेकर खेल जगत की देश की वो बड़ी हस्तियां शामिल हुईं, जिन्‍होंने हमारे समाज को प्रेरित किया है. 2003 से, जब NDTV ने पहली बार इंडियन ऑफ द ईयर पुरस्कार की शुरुआत की, तब से यह कार्यक्रम उन भारतीयों  को सम्मानित कर रहा है, जिन्होंने किसी न किसी तरह से भारत को पहचान दिलाने में अपना योगदान दिया है. उनके योगदान ने हमारे समाज की नींव को मजबूत किया है. हमारा फोकस हमेशा असाधारण काम पर रहा है. इसी असाधारण काम का सम्मान करने के लिए एक बार फिर इंडियन ऑफ द ईयर से लोगों को नवाजा गया.

Highlights

अभिनेता कपिल शर्मा की आवाज में सुनिए ये पंजाबी सॉन्ग

बर्फबारी के बीच कैसे हुआ चुनाव? पोलिंग बूथ अधिकारी सूरज सिंह से जानिए

NDTV इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड मंच पर ट्रांसजेंडर पोलिंग ऑफिसर ने बताया अपना एक्सपीरियंस

जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने में कितनी दिक्कतें आईं ? खुद पोलिंग अधिकारी से सुनिए

चुनाव आयोग को लेकर पूरा सोशल मीडिया निंदा रस से भरा हुआ : CEC राजीव कुमार

स्त्री के बिना दुनिया नहीं चल सकती: राजकुमार राव

NDTV का 'Actor Of The Year' अवॉर्ड मिलने पर क्या बोले राजकुमार राव

अवॉर्ड का सबसे बड़ा मंच , Thread में देखें- विजेताओं की पूरी लिस्ट

वार्ड्स का सबसे बड़ा मंच , Thread में देखें- विजेताओं की पूरी लिस्ट

कभी सोचा था कि NDTV में अवॉर्ड जीतने का मौका मिलेगा? देखिए सवाल पर क्या बोले कपिल शर्मा

अब्दुल वहाब और सावित्री पाल को मिला 'गोल्ड विजनरी' अवॉर्ड, जानें ज्यूरी मेंबर ने उन्हें क्यों बताया करोड़ों में एक जोड़ी 

पश्चिम बंगाल के सुंदरबन के इलाके में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की दिशा में काम करने के लिए मोहम्मद अब्दुल वहाब और सावित्री पाल को NDTV ने  'Gold Visionary-The Real Hero Of India' अवॉर्ड से सम्मानित किया है. मोहम्मद अब्दुल वहाब और सावित्री पाल SHIS (Southern Health Improvement Samity) फाउंडेशन से जुड़े हुए हैं. दोनों ने बोट क्लीनिक के जरिए सुंदरबन के दूरदराज के द्वीपों में स्वास्थ्य सेवा पहुंचाई. उनकी कोशिशों से सुंदरबन के दूरदराजों में रहने वाले लोगों खासकर महिलाओं और बच्चों को बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं मिल पाईं. दोनों 4 दशकों से भी ज्यादा समय से ये काम करते आ रहे हैं. इस दौरान ज्यूरी मेंबर पू्र्व नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने मोहम्मद अब्दुल वहाब और सावित्री पाल की जोड़ी को करोड़ों की जोड़ी करार दिया है.

आशा पारेख ने बताया आसान नहीं था सेंसर बोर्ड का अध्यक्ष बनना, बताया क्यों जरूरी है सेंसरशिपNDTV ने आज साल के अपने सबसे बड़े कार्यक्रम- 'NDTV इंडियन ऑफ द ईयर' (NDTV Indian of The Year 2024) अवॉर्ड्स में उल्‍लेखनीय कार्य करने वाले भारतीयों को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में राजनीति से मनोरंजन और उद्योग से खेल जगत की देश की बड़ी हस्तियां शामिल हुईं, जिन्‍होंने हमारे समाज को प्रेरित किया है. इस इवेंट में बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस आशा पारेख भी शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने कई किस्से शेयर किए. आशा पारेख ने सेंसरशिप और ओटीटी पर भी अपनी राय रखी.

राजकुमार राव की फिल्म 98 फीसदी असली बाकी दो फीसदी बॉलीवुड मसाला, अपनी बायोपिक को लेकर बोले श्रीकांत बोला 

एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स (NDTV Indian of The Year Awards) में कई हस्तियों ने हिस्सा लिया. इसमें फिल्मी सितारे भी शामिल हैं. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राजकुमार राव भी एनडीटीवी के इस अवॉर्ड शो का हिस्सा बने. उन्हें एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स में एक्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है. जिसे लेने के बाद राजकुमार राव ने अपनी खुशी जाहिर की और अपनी फिल्म श्रीकांत के बारे में ढेर सारी बातें की. यह फिल्म श्रीकांत बोला की जिंदगी पर आधारित है. श्रीकांत बोला दृष्टिबाधित उद्योगपति और बोलंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक हैं. वो भी राजकुमार राव के साथ मंच पर मौजूद थे.

शालिनी पासी को मिला ब्रेकआउट सेलेब्रिटी ऑफ द ईयर का अवार्ड, इस एक्ट्रेस की हैं बड़ी फैनNDTV ने आज साल के अपने सबसे बड़े कार्यक्रम- 'NDTV इंडियन ऑफ द ईयर' (NDTV Indian of The Year 2024) का आयोजन किया. इस इवेंट में उल्‍लेखनीय कार्य करने वाले भारतीयों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में राजनीति से मनोरंजन और उद्योग से खेल जगत की देश की बड़ी हस्तियां शामिल हुईं, जिन्‍होंने हमारे समाज को प्रेरित किया है. इवेंट में शालिनी पासी भी मौजूद रहीं, जिन्हें ब्रेकआउट सेलेब्रिटी ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया. शालिनी पासी जाने-माने इंडस्ट्रियलिस्ट संजय पासी की पत्नी हैं. 

आजादी के 8 दशक बाद दिख रहे भारतीय लोकतंत्र के असली फल: जयशंकरविदेश मंत्री एस जयशंकर का कहना है कि पिछले कुछ सालों में भारत को लेकर दुनिया का नजरिया बदला है. शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित NDTV के इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स 2024 में पहुंचे जयशंकर ने कहा, "आजादी के करीब 8 दशक बाद भारतीय लोकतंत्र के असली फल देखने को मिल रहे हैं. दुनिया में हमारा रुतबा बढ़ा है. कोई भी बड़ा मसला भारत से सलाह-मशविरा किए बिना तय नहीं होता. हम बदल गए हैं और हमारे बारे में दुनिया का नजरिया बदल गया है."

क्या हैं वो 4 पिलर्स, जिन्हें केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया बदलते भारत का आधारदुनिया के कई देशों इन दिनों राजनीतिक और आर्थिक उथल-पुथल का माहौल है. दो युद्ध भी चल रहे हैं. इन सबके बीच भारत की अर्थव्यवस्था तमाम चुनौतियों को पार करते हुए सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका क्रेडिट मोदी सरकार की नीतियों को दिया है. NDTV के Indian Of The Year Awards 2024 में पहुंचे अश्विनी वैष्णव ने कहा, "पूरी दुनिया उथल-पुथल में है. इनमें भारत ही बस इकलौता आशा वाला देश है." उन्होंने कहा, "भारत की विकास कहानी 4 स्तंभों पर आधारित है- इंवेस्टमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर, इनोवेशन और डायवर्सिटी."

 भारत दुनिया और पड़ोसियों के लिए ईर्ष्‍या का विषय बना रहेगा : पीयूष गोयलNDTV इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स (NDTV Indian Of The Year Awards 2024) में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि देश के 140 करोड़ लोग इस देश की समृद्धि और इसके भविष्‍य को बेहतर बनाने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं.  

राजकुमार राव ने बताई अपने संघर्ष की कहानी

पोलिंग बूथ अधिकारी के रोल पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने क्या कहा?

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि पोलिंग बूथ अधिकारी के कारण ही देश में चुनाव संभव हो पाता है. इंडिया में 10 लाख बूथ है और हर बूथ पर 4 बूथ अधिकारी होते हैं. कौन किस पोलिंग स्टेशन पर जाएगा. ये 2 दिन पहले तय होता है. ये बहुत बड़ी चुनौती है. बूथ अधिकारी को 4 बजे सुबह उठना होता है. चुनाव के समय 1.5 करोड़ लोग मतदान कराते हैं. बूथ अधिकारी सम्मानित करने के लिए NDTV का धन्यवाद.

बस्तर डिविजन कैसे हुआ मतदान? पोलिंग बूथ अधिकारी टिकेश कुमार साहु से जानिए

बर्फबारी के बीच कैसे हुआ चुनाव? पोलिंग बूथ अधिकारी सूरज सिंह से जानिए

पोलिंग बूथ अधिकारी सूरज सिंह ने कहा कि बूथ बहुत उंचाई पर था, जहां ग्लेशियर से हमे जाना था. वहां बिजली की सुविधा नहीं थी. वहां बर्फबारी हो रही थी. भाषा को लेकर समस्या आ रही थी. लेकिन वहां सफलतापूर्वक मतदान हुआ. 

बस्तर डिविजन कैसे हुआ मतदान? पोलिंग बूथ अधिकारी टिकेश कुमार साहु से जानिए

पोलिंग बूथ अधिकारी टिकेश कुमार साहु ने बस्तर डिविजन में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान को लेकर अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि नक्सल क्षेत्र होने के कारण मतदान के लिए मुझे तीन दिन पहले घर से निकला पड़ा. हेलीकॉप्टर से ड्रॉप किया गया. 5 किलो मीटर जंगल में पैदल चलना पड़ा. यहां नक्सलियों के ड्रोन के निशाने पर थे. लेकिन सुरक्षा बलों के कारण हम यहां शांति से मतदान करा पाएं. 

बूथ मतदान अधिकारियों को एनडीटीवी 'इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2024' से सम्मानित किया गया

कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा को मिला ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड

NDTV इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड Live: कपिल शर्मा ने क्या कहा?

कपिल शर्मा ने कहा कि इस सम्मान के लिए धन्यवाद, जब किसी के काम को सराहा जाता तो यह बहुत अच्छा पल होता है. तीन महीने के लिए शो बनाया गया था. लेकिन हमारा शो 12 सालों से चल रहा है. लोग जब मुझे मिलते हैं तो मुझे अपनापन टाइप फिल होता है. मेरे जीवन की सफलता में मेरी मां, मेरी बहन, मेरी पत्नी का अहम योगदान है. कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कहा कि लोगों के लिए मुस्कुराना अब मुश्किल हो गया है. लेकिन जब मैं लोगों से मिलता हूं तो मुझे अपनेपन का एहसास होता है, उन्हें लगता है कि मैं भी उनमें से एक हूं.

अभिनेता कपिल शर्मा को मिला ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड

कॉमेडियन कपिल शर्मा को एनडीटीवी का 'ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ द ईयर' का सम्मान

मेहनत के लिए मैं तैयार था: राजकुमार राव

राजकुमार राव ने कहा कि मेहनत के लिए मैं तैयार था. मुझे याद है कि मैं दिल्ली से गुरुग्राम साइकिल से आता था. बहुत सारे लोग मुंबई जाते हैं. लेकिन सफलता सभी को नहीं मिलती है. लेकिम मुझे अपने मेहनत के बदौलत ये सफलता मिली है. मुझे बहुत प्यार मिला. हम सभी लोगों का धन्यवाद देते हैं. 

स्त्री के बिना दुनिया नहीं चल सकती : राजकुमार राव

राजकुमार राव बने एक्टर ऑफ द ईयर

राजकुमार राव को मिला एनडीटीवी का 'एक्टर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड

NDTV इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड: अभिनेता राजकुमार राव ने क्या कहा

अभिनेता राजकुमार राव ने कहा कि 2024 बहुत अच्छा रहा है. हमलोग अच्छी कहानियां बनाए. लोगों को सिनेमा का रूप में अच्छी स्टोरी दें. श्रीकांत से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा. हम ये चाहते हैं कि श्रीकांत जैसे लोगों से हमें सम्मान मिलें. स्त्री फिल्म पर उन्होंने कहा कि स्त्री के बिना दुनिया नहीं चल सकती है. उन्होंने कहा कि स्त्री-3 फिल्म भी आएगी. 

वायरोलॉजिस्ट गगनदीप कांग को एनडीटीवी की 'हेल्थ लीडर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित

NDTV इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड समारोह में क्या बोलीं अनन्या पांडे

शालिनी पासी को एनडीटीवी की 'ब्रेकआउट सेलिब्रिटी ऑफ द ईयर' से सम्मानित किया गया.

देश का हर नागरिक इंडियन ऑफ द ईयर है- NDTV इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड समारोह में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

आशा पारेख ने अनन्या पांडे को क्या दी सलाह

अनुभवी अभिनेत्री आशा पारेख की अनन्या पांडे को एक सलाह दी. उन्होंने कहा कि ईमानदारी और कड़ी मेहनत आपको बहुत आगे तक ले जाती है. 

बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे को एनडीटीवी का 'यूथ आइकन ऑफ द ईयर' पुरस्कार मिला

रेमंड के चेयरमैन गौतम हरि सिंघानिया ने एनडीटीवी का 'इंडियाज सेंचुरियन' पुरस्कार मिला

दुनिया भारत की कहानी को सामने आते देख रही है : पीयूष गोयल

दुनिया भारत की कहानी को सामने आते हुए देख रही है. यह इतिहास का एक क्षण है जिसका हिस्सा बनना हमारे लिए सौभाग्य की बात है. कोविड हो या वैश्विक राजनीति, भारत ने अच्छे तरीके से डील किया है.

नमो ड्रोन दीदी योजना की टीम को एनडीटीवी का 'सोशल इम्पैक्ट ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया

एनडीटीवी 'इंडियन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड शो में पहुंची अनन्या पांडे

कई और ओलंपियन तैयार करेंगे: पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एनडीटीवी 'इंडियन ऑफ द ईयर' अवार्ड्स में अपने भाषण के दौरान कहा कि आज सुबह, मुझे बताया गया कि अहमदाबाद में एक बहुत बड़ा खेल परिसर बन गया है. हम उस सुविधा के माध्यम से कई और ओलंपियन तैयार करेंगे. देश के विकास को तेजी से आगे ले जाने के लिए हर प्रयास किए जा रहे हैं. कई योजनाओं से देश के गरीब लोगों की मदद की जा रही है. महिलाओं के लिए कई योजाएं लागू किए गए.

ओलंपिक की तरह NDTV ने पैरालंपिक को भी कवर किया: NDTV के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया ने बताया

NDTV इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड समारोह: पीयूष गोयल ने क्या कहा?

केंद्रीम मंत्री पीयूष गोयल ने NDTV इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड समारोह के लिए NDTV को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि पैरालंपियन खिलाड़ियों ने बड़ी जीत हासिल की है. आज बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती है. उन्होंने देश को सोशल जस्टिस दिया है. विश्व को आज भारत की ग्रोथ स्टोरी के बारे में पता है. 

NDTV इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड समारोह में पैरालंपियन खिलाड़ियों ने क्या कहा?

NDTV इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड समारोह में बोले पैरालंपियन खिलाड़ियों ने क्या कहा?

NDTV इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड समारोह में बोले पैरालंपियन खिलाड़ियों ने क्या कहा?

NDTV इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड: भारत की 2024 पैरालंपिक टीम को एनडीटीवी का सर्वश्रेष्ठ खेल प्रदर्शन पुरस्कार मिला

Indian Institute of Astrophysics की निदेशक प्रोफेसर अन्नपूर्णी सुब्रमण्यम ने क्या कहा?

प्रोफेसर अन्नपूर्णी सुब्रमण्यम एनडीटीवी का 'साइंस आइकन ऑफ द ईयर अवॉर्ड' से सम्मानित

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स की निदेशक प्रोफेसर अन्नपूर्णी सुब्रमण्यम एनडीटीवी के 'साइंस आइकन ऑफ द ईयर अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है. अभिनेत्री आशा पारेख उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया है.

NDTV इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड समारोह में बोले पैरालंपियन खिलाड़ी ने क्या कहा?

एसएचआईएस फाउंडेशन के मोहम्मद अब्दुल वोहाब और साबित्री पाल ने नाव क्लीनिक संचालित करने और सुंदरबन के दूरदराज के द्वीपों में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए एनडीटीवी का 'गोल्ड विजनरी - द रियल हीरो ऑफ इंडिया' से सम्मानित किया गया है.

मोहम्मद अब्दुल वोहाब और साबित्री पाल ने एनडीटीवी का 'गोल्ड विजनरी- द रियल हीरो ऑफ इंडिया' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

विजय मुरुगेश निरानी को मिला Energy Transition अवॉर्ड

आज भारत के दूर दराज के हिस्से में भी भारत की विदेश नीति की चर्चा: विदेश मंत्री एस जयशंकर

विजय मुरुगेश निरानी ने एनडीटीवी का 'एनर्जी ट्रांजिशन इंडियन ऑफ द ईयर' मिला

ट्रूअल्ट बायोएनर्जी के संस्थापक और प्रबंध निदेशक विजय मुरुगेश निरानी एनडीटीवी के 'एनर्जी ट्रांजिशन इंडियन ऑफ द ईयर' से सम्मानित किया गया.

Waaree Energies के CMD हितेश दोशी को मिला एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवॉर्ड

NDTV इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड : केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर का संबोधन

भारत का विदेश मंत्री बनना अच्छा पल": केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर

यह भारत का विदेश मंत्री बनने के लिए एक अच्छा क्षण है. मैं आपके साथ साझा करना चाहता हूं कि यह एक अच्छा क्षण क्यों है - पहला कारण- सरकार की प्रकृति. मैंने अपना पूरा जीवन कई सरकारों में काम किया है. जब आपके पास एक पीएम होता है भारत को आधुनिक बनाने के लिए इतनी मजबूत प्रतिबद्धता है. यदि आप लिए गए निर्णयों को देखें, तो यह वास्तव में एक असाधारण अवधि है. 

विदेश मंत्री एस जयशंकर को एनडीटीवी का 'इंडिया फर्स्ट' अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

हितेश दोषी को 'एनडीटीवी एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर' पुरस्कार मिला

स्वाति नायक को 'एनडीटीवीक्लाइमेट इम्पैक्ट ऑफ द ईयर पुरस्कार मिला

कृषि वैज्ञानिक स्वाति नायक ने एनडीटीवी 'क्लाइमेट इम्पैक्ट ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 

रोशनी नादर मल्होत्रा ​​ने 'एनडीटीवी बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर' पुरस्कार जीता

एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा ​​​​एनडीटीवी बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर हैं. उनकी मां किरण नादर ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और सेबी के पूर्व अध्यक्ष यूके सिन्हा द्वारा प्रस्तुत पुरस्कार स्वीकार किया है.

भारत की अर्थव्यवस्था पर क्या बोले अश्विनी वैष्णव?

अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था अगले 10 सालों में यह 6-8 प्रतिशत की दर से बढ़ती रहेगी. भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

पीएम तीसरी बार चुनकर आए: अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जहां दुनिया भर में सत्ता विरोधी लहर नजर आ रही है, भारत जैसे वाइब्रेंट लोकतांत्रिक देश में पहली बार किसी सरकार को तीसरी बार चुना गया. पहली बार कोई पीएम तीसरी बार चुनकर आया. लोगों ने अपने जीवन में बड़ा बदलाव देखा है.

लोगों ने PM मोदी पर जताया भरोसा: अश्विनी वैष्णव

जपान की जितनी आबादी है, उससे ज्यादा भारत के लोगों को कई योजनाओं का लाभ मिला, अंग्रेजों के जमाने के कानून को बदले गए हैं. भारत का टेलीकॉम सेक्टर पूराने कानून से चलते थे. 1500 पूराना कानून में बदलाव किए गए, जिसका कोई उपयोग नहीं था. आज टेलीकॉम टॉवर लगाने में 7 दिन लगते हैं. इतने बड़े लोकतंत्र में पहली बार कोई सरकार तीसरी बार चुनकर आया. पीएम मोदी पर लोगों ने भरोसा जताया है और यही कारण आज देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. 

विकास की कहानी इन 4 स्तंभों पर आधारित: अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एनडीटीवी 'इंडियन ऑफ द ईयर' अवार्ड्स शो में कहा कि हम दो युद्ध देख रहे हैं, हम आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान देख रहे हैं. इन सबके बीच, अगर एक देश जिस पर लोगों की उम्मीदें टिकी हैं, वह देश भारत है. विकास की कहानी इन 4 स्तंभों पर आधारित है.

इंडिया टेक्नोलॉजी के क्षेत्र मे लीडर : अश्विनी वैष्णव

भारत की विकास यात्रा पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में एम्स बना, देश में रेल का विस्तार हुआ. साथ ही रेहड़ी पटरी वाले UPI का उपयोग कर रहे हैं. इंडिया टेक्नोलॉजी के क्षेत्र मे आज लीडर है. कई सेक्टर में मेक इन इंडिया से विकास हो रहा है.

विश्व भारत की ओर देख रहा: अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि विश्व अभी बदसाव की दौर से गुजर रहा है. दुनिया अभी उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है. दुनिया में 2 युद्ध चल रहे हैं. ऐसे में विश्व भारत की ओर देख रहा है. भारत का ग्रोथ रेट अच्छा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं. लोगों का भारत पर भरोसा है. 

ये प्राइवेट प्राइवेट सेक्टर का पद्म श्री अवार्ड: संजय पुगलिया

NDTV इंडियन ऑफ द ईयर इवेंट में एनडीटीवी के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस शो के विनर को हम स्वागत करते हैं. कई क्षेत्रों को लोगों के लोगों का स्वागत किया जाएगा. NDTV इंडियन ऑफ द ईयर एक ऐसा अवार्ड है, जो देने में हमे खुशी होती है. ये प्राइवेट सेक्टर का पद्म श्री अवार्ड है. 

NDTV इंडियन ऑफ द ईयर शो: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे

NDTV इंडियन ऑफ द ईयर शो शुरू हो गया है. इस शो में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंच गए हैं. 

NDTV इंडियन ऑफ द ईयर क्यों है खास?

एनडीटीवी 'इंडियन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड्स शो जल्द शुरू होगा

बस थोड़ी देर में एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर का आगाज

बस अब से कुछ ही देर में एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर का आगाज होने जा रहा है. जिसके लिए मंच पूरी तरह सजा हुआ है.

एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर के लिए स्टेज सजा

एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर के लिए स्टेज सज चुका है. यहां देखे इवेंट के शुरू होने से पहले की तैयारियों की झलकियां-

लोगों के असाधारण काम को एनडीटीवी का सम्मान

एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर इवेंट तब से उन भारतीयों  को सम्मानित कर रहा है, जिन्होंने किसी न किसी तरह से भारत को पहचान दिलाने में अपना योगदान दिया है. उनके योगदान ने हमारे समाज की नींव को मजबूत किया है. हमारा फोकस हमेशा असाधारण काम पर रहा है. इसी असाधारण काम का सम्मान करने के लिए एक बार फिर इंडियन ऑफ द ईयर से लोगों को नवाजा जाएगा.

2024 NDTV इंडियन ऑफ द ईयर इवेंट कुछ ही घंटों में होगा शुरू

साल 2024 NDTV इंडियन ऑफ द ईयर इवेंट के शुरू होने में अब कुछ ही वक्त बचा है, फिलहाल सारी तैयारी पूरी है.

NDTV इंडियन ऑफ द ईयर इवेंट में शिरकत करेगी नामचीन हस्तियां

एनडीटीवी के इस खास इवेंट में राजनीति से मनोरंजन और उद्योग से खेल जगत से जुड़ी देश की वो बड़ी हस्तियां शामिल होगी. जिन्‍होंने हमारे समाज को प्रेरित किया है. 

NDTV इंडियन ऑफ द ईयर इवेंट आज

NDTV इंडियन ऑफ द ईयर इवेंट आज हो रहा है. आज 'NDTV इंडियन ऑफ द ईयर' (NDTV Indian of The Year) अवॉर्ड्स में उल्‍लेखनीय कार्य करने वाले भारतीयों को सम्मानित करेगा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com