मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स (NDTV Indian of The Year Awards) में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने अपने कॉमेडी शोज को लेकर ढेर सारी बातें की. एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स में कपिल शर्मा को ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान हासिल करने के बाद कपिल शर्मा ने अपने फैंस और भारत के लोगों का शुक्रिया किया है. कपिल शर्मा इन दिनों नेटफ्लिक्स पर अपने कॉमेडी शो में नजर आ रहे हैं.
रेखा के साथ आता है मजा
आने वाले दिनों में कपिल के शो में बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा बतौर मेहमान बनकर पहुंचने वाली हैं. ऐसे में कपिल ने इस पर भी बात की. कपिल ने कहा कि रेखा आने वाली हैं उनके शो पर और वह बहुत एक्साइटेड हैं. कपिल ने कहा, "रेखा दस साल बाद हमारे सेट पर आईं और दस साल छोटी होकर आईं. मेरे लिए सम्मान की बात है कि लेजेंडरी एक्टर्स के साथ पास बैठने और बात करने का मौका मिलता है. मुझे आज भी यकीन नहीं होता है कि ये सच में हो रहा है कि सपना है".
'जरूर करनी चाहिए शादी'
इसके साथ ही कपिल ने अपनी शादीशुदा लाइफ पर भी बात की. कपिल ने लोगों को शादी करने की भी सलाह दी. कपिल ने कहा, "जिन्होंने शादी नहीं कि उन्हें कहना चाहूंगा कि शादी कर लो. मुझे लगता है कि कोई भी आदमी कुछ अचीव करता है तो वो उसके अकेले की जीत नहीं होती है. जब मैं अमृतसर से जालंधर जाता था तो मेरी मां सुबह चार बजे उठती थी. इसलिए मेरी जिंदगी में मेरी मां, बहन, पत्नी और बेटी का काफी अहम स्थान है. आज मैं पिता बनकर अपने पिता को खूब मिस करता हूं. जब आप पिता के जूते में पांव डालते हैं तो आपको कई बातों का एहसास होता है".
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं