विज्ञापन

राजकुमार राव की फिल्म 98 फीसदी असली बाकी दो फीसदी बॉलीवुड मसाला, अपनी बायोपिक को लेकर बोले श्रीकांत बोला

राजकुमार राव को इस साल स्त्री 2, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, श्रीकांत जैसी शानदार फिल्मों में देखा गया. स्त्री 2 को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया. राजकुमार राव ने इस दौरान यह भी खुलासा किया कि स्त्री 3 भी जरूर आएगी. 

राजकुमार राव की फिल्म 98 फीसदी असली बाकी दो फीसदी बॉलीवुड मसाला, अपनी बायोपिक को लेकर बोले श्रीकांत बोला
राजकुमार राव को मिला एक्टर ऑफ द ईयर का अवार्ड
नई दिल्ली:

एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स (NDTV Indian of The Year Awards) में कई हस्तियों ने हिस्सा लिया. इसमें फिल्मी सितारे भी शामिल हैं. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राजकुमार राव भी एनडीटीवी के इस अवॉर्ड शो का हिस्सा बने. उन्हें एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स में एक्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है. जिसे लेने के बाद राजकुमार राव ने अपनी खुशी जाहिर की और अपनी फिल्म श्रीकांत के बारे में ढेर सारी बातें की. यह फिल्म श्रीकांत बोला की जिंदगी पर आधारित है. श्रीकांत बोला दृष्टिबाधित उद्योगपति और बोलंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक हैं. वो भी राजकुमार राव के साथ मंच पर मौजूद थे.

श्रीकांत के बारे में बात करते हुए राजकुमार राव ने कहा, 'एनडीटीवी का शुक्रिया. मुझे बहुत मजा आया और कई चुनौतियां भी थीं. 2024 बहुत अच्छा रहा. यह दूसरा इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड है. पहला 2017 में मिला था. मेरी यही कोशिश है कि अच्छी अच्छी कहानियां बनाएं और ऐसी फिल्में बनाएं जो आपके दिलों को छुएं. 2024 जैसे साल आते रहें. आज सुबह मैं शूटिंग कर रहा था. मैंने क्रू को बताया कि मैं दिल्ली जा रहा हूं तो वो परेशान हो गए. जब मैंने एनडीटीवी के इस अवॉर्ड के बारे में बताया तो वो खुशी खुशी इसके लिए तैयार हो गए.' इस दौरान श्रीकांत बोला ने बताया कि उनकी बायोपिक 98 फीसदी असली बाकि दो फीसदी बॉलीवुड मसाला है.

बात करें राजकुमार राव के वर्क फ्रंट की तो उन्हें इस साल स्त्री 2, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, श्रीकांत जैसी शानदार फिल्मों में देखा गया. स्त्री 2 को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया. राजकुमार राव ने इस दौरान यह भी खुलासा किया कि स्त्री 3 भी जरूर आएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com