
- NDTV के GST कॉन्क्लेव में केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने NDTV को बेस्ट ऐप बताया.
- उन्होंने कहा कि हम लोग भी जब विदेश जाते हैं, तब इस्तेमाल करने के लिए सबसे बेस्ट ऐप NDTV होता है.
- उन्होंने सीईओ राहुल कंवल से सहमति जताई कि दुनिया में भारतीय मीडिया में NDTV का जिक्र सबसे पहले होता है.
बात जब विश्वसनीय और निष्पक्ष खबरों की हो तो भारतीय न्यूज मीडिया में एक ही नाम सामने दिखता है- एनडीटीवी. भारतीय न्यूज मीडिया में NDTV सबसे बेस्ट है, अब इस पर कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने भी मुहर लगा दी है. NDTV के जीएसटी कॉन्क्लेव में पीयूष गोयल ने एनडीटीवी न्यूज ऐप को सबसे बेस्ट बताया.
एनडीटीवी के सीईओ राहुल कंवल के साथ बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हम लोग भी जब विदेश जाते हैं, तब इस्तेमाल करने के लिए सबसे बेस्ट ऐप जो होता है, वो एनडीटीवी होता है. इसमें शक की कोई बात ही नहीं है.
एनडीटीवी के सीईओ राहुल कंवल ने कहा कि दुनिया भर में जब भी भारतीय मीडिया की चर्चा होती है, तो एनडीटीवी का जिक्र सबसे पहले होता है. आप चाहे अमेरिका जाएं या यूरोप, एनडीटीवी सबसे आगे रहता है. इस पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मैं भी आपकी बात से सहमत हूं.
'NDTV ऐप दुनिया का बेस्ट भारतीय न्यूज ऐप' - NDTV Profit GST Conclave में बोले वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
— NDTV India (@ndtvindia) September 10, 2025
#NDTVProfitGSTConclave | #PiyushGoyal pic.twitter.com/uj2hs8NQa0
इस QR कोड को स्कैन कर डाउनलोड करें NDTV ऐप

चर्चा के दौरान वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका की तरफ से लगाए गए 50 पर्सेंट टैरिफ पर कहा कि अमेरिकी टैरिफ का देश की जीडीपी पर कोई खास असर नहीं होगा. भारत आयात निर्भर देश है. हमारी जीडीपी निर्यात पर डिपेंड नहीं है. ऐसे में हम कह सकते हैं कि टैरिफ का बड़ा नहीं, थोड़ा असर हो सकता है.

अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर पीयूष गोयल का कहना था कि मैं ज्योतिषी तो नहीं हूं, लेकिन मेरा मानना है कि भारत सही ट्रैक पर है. भारत जो कर रहा है, वो अपने देश के हित में कर रहा है. हमें अपने किसानों, मछुआरों, कारीगरों का हित सर्वोपरि रखना होगा. मैं विश्वास दिलाता हूं कि पीएम मोदी कभी इनके हित के खिलाफ नहीं जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं