विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2018

Exclusive : डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने माना भुखमरी से मौत के लिए हमारी सरकार जिम्मेदार

NDTV इंडिया की एक्सक्लूसिव बातचीत में सिसोदिया ने कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती

Exclusive : डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने माना भुखमरी से मौत के लिए हमारी सरकार जिम्मेदार
मृत बच्चियों के पिता मंगल के दोस्त नारायण से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया.
नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने स्वीकार किया है कि राजधानी के मंडावली में भुखमरी से तीन बच्चियों की मौत के लिए सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने NDTV इंडिया से खास बातचीत में कहा कि सरकार जिम्मेदारी से नहीं बच सकती.

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने तीन बच्चियों की कुपोषण से मौत के सवाल पर कहा कि ''दिल्ली सरकार हर हाल में मानती है कि हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम हर हाल में लोगों की हालत को ठीक करें, लोगों का खयाल रखें, चाहे इलाज के लिए, चाहे गरीबी के लिए हो, भुखमरी के लिए हो. मानता हूं कि बिल्कुल सरकार की ज़िम्मेदारी है. सरकार ज़िम्मेदारी से कैसे बच सकती है?''

यह भी पढ़ें : NDTV Exclusive : दिल्ली में तीन मासूम बच्चियां आठ दिन तक भूखी रहीं, कुपोषण से मौत!

सिसोदिया ने कहा कि ''रिकॉर्ड में दिख रहा है कि सोमवार को बच्ची ने मिड डे मील खाया है. नारायण सिंह (बच्चियों के पिता के दोस्त) का भी कहना है कि सोमवार को घर में खाना बना था, सबने खाना खाया था. अचानक एक रात में तीनों बच्चियों का एक साथ मर जाना बड़ा अजीब सा है. यकीन नहीं होता बहुत पीड़ादायक है.''

यह भी पढ़ें : दिल्‍ली: दूसरी पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, 'भूख' से ही हुई थी तीन बच्चियों की मौत

डिप्टी सीएम ने कहा कि ''सिस्टम को ठीक करने की जरूरत है, सिस्टम बहुत कुछ कर सकता था.परिवार के पास आधार था, राशन कार्ड का अभी पता नहीं. आंगनवाड़ी की ये ज़िम्मेदारी है कि गली-गली में जाकर कुपोषित बच्चों को देखे और योजना बनाए.आज मैंने सभी आंगनवाड़ी वालों को बुलाया और पूछा कि जो भूख से मर गए आपके रिकॉर्ड में वे क्यों नहीं हैं, और अगर हैं तो बताओ. रिपोर्ट मांगी है.''

VIDEO : सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती

सिसोदिया ने कहा कि ''हमने 25 हज़ार नगद को मदद की है. बच्चों के पिता के मिलने पर उनके खाते में पांच लाख की सहायता राशि देंगे.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com