विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2023

बाढ़ प्रभावित राज्यों में राहत और बचाव में जुटा है NDRF, हजारों लोग और सैकड़ों पशुओं का किया रेस्क्यू

बाढ़ में फंसे नोएडा सेक्टर 135 के हिंदराइज मवेशी आश्रम से कई गायों, बछड़ों, कुत्तों, बकरियों और खरगोशों को निकाला गया

बाढ़ प्रभावित राज्यों में राहत और बचाव में जुटा है NDRF, हजारों लोग और सैकड़ों पशुओं का किया रेस्क्यू
एनडीआरएफ की टीमें बाढ़ में फंसे लोगों और मवेशियों को बचाने में जुटी हैं.
नई दिल्ली:

देश भर में मॉनसून की बारिश से प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ (NDRF) का राहत और बचाव अभियान जारी है. अधिकतर बाढ़ प्रभावित राज्यों में मानवीय सहायता पहुंचाने और बाढ़ राहत के अभियान चल रहे हैं. पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में एनडीआरएफ मदद में जुटी है. राज्य प्रशासन के समन्वय से बचाव और राहत कार्य के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अब तक एनडीआरएफ की कुल 65 टीमें तैनात की गई हैं.

वर्तमान में एनडीआरएफ की 16 टीमें दिल्ली के बाढ़ प्रभावित जिलों में तैनात हैं. मध्य दिल्ली में 3, उत्तर पूर्वी दिल्ली में 2, दक्षिण पूर्वी दिल्ली में 5, पूर्वी दिल्ली में 4 और शाहदरा में 2 टीमें काम में जुटी हैं. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 11-11 टीमें, हरियाणा में 10 टीमें, पंजाब में 8 टीमें और उत्तर प्रदेश में 9 टीमें बचाव अभियान चला रही हैं.

8mca08ko

दिल्ली क्षेत्र में अब तक एनडीआरएफ की टीमों ने दुर्गम इलाकों से कुल 1530 लोगों को बचाया है और 912 पशुओं के साथ 6345 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.

इसके अलावा एनडीआरएफ की टीमें अन्य राज्यों में भी बाढ़ संभावित क्षेत्रों में नियमित बचाव/निकासी अभियान चला रही हैं.

bdqtaebg

वर्तमान मानसून सीज़न के दौरान एनडीआरएफ ने 2286 से अधिक जिंदगियों को बचाया है और 17,492 लोगों और 1407 पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.

महत्वपूर्ण लेकिन चुनौतीपूर्ण निकासी में आज नोएडा सेक्टर 135 के हिंदराइज मवेशी आश्रम से कई गायों, बछड़ों, कुत्तों, बकरियों और खरगोशों को, जिनकी कुल संख्या लगभग 221 है, एनडीआरएफ के जवानों ने बचाया. बचाए गए मवशियों में भारत का नंबर 1 बुल "प्रीतम" भी शामिल है. ऑपरेशन अभी भी जारी है.

गत 14 जुलाई को एक और उल्लेखनीय पशुधन बचाव अभियान में एनडीआरएफ कर्मियों ने काफी कठिन चुनौती का सामना करते हुए गायों और भैंसों सहित 130 जानवरों को बचाया. उस्मानपुर इलाके में यह अभियान 12 घंटे चला. जानवरों को संकरी गलियों से बाहर निकालना एक बड़ी चुनौती थी.

9c6qo5co

एनडीआरएफ चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर रहा है, जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सहायता प्रदान कर रहा है. एनडीआरएफ के डॉक्टरों द्वारा चिकित्सा शिविरों में 500 से अधिक लोगों को दवाएं दी गईं और जांच की गई है. घायल जानवरों का भी इलाज किया गया.

एनडीआरएफ की टीमें राज्य प्रशासन और पुलिस के समन्वय से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को राहत सामग्री वितरित कर रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पश्चिम बंगाल : गाय को बचाने की कोशिश में परिवार के 4 सदस्‍यों की मौत, मृतकों में 2 साल का बच्‍चा भी शामिल
बाढ़ प्रभावित राज्यों में राहत और बचाव में जुटा है NDRF, हजारों लोग और सैकड़ों पशुओं का किया रेस्क्यू
ड्रोन कैमरों से रखी नजर, बिछाया गया जाल, जानें कैसे उदयपुर में पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ
Next Article
ड्रोन कैमरों से रखी नजर, बिछाया गया जाल, जानें कैसे उदयपुर में पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com