NDA के घटक दलों ने PM मोदी में आस्था जताई, 2024 का लोकसभा चुनाव साथ लड़ने का लिया संकल्प

भाजपा-नीत गठबंधन ने कहा, ‘‘देश विपक्षी दलों के झूठ, अफवाहों और बेबुनियाद आरोपों को खारिज करते हुए, राजग गठबंधन के नेतृत्व में विश्वास जता रहा है.’’ इसने कहा, ‘‘विपक्ष के सामने पहचान और अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने की चुनौती है. आज विपक्ष भ्रमित और पथ भ्रमित है.’’

NDA के घटक दलों ने PM मोदी में आस्था जताई, 2024 का लोकसभा चुनाव साथ लड़ने का लिया संकल्प

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी 39 घटक दलों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा जताया और उनके नेतृत्व में 2024 का लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया. भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा बुलाई गई बैठक में पारित एक संकल्प में राजग के सहयोगियों ने भी अगले आम चुनाव में विजयी होने और लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनाने का विश्वास जताया.

राजग(NDA) के संकल्प में कहा गया है, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज नयी दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक हुई. राजग के कुल 39 घटक दलों ने इसमें भाग लिया.'' इसमें कहा गया है, ‘‘यह बैठक राजग की स्थापना के ‘सफल 25 साल' पूरे होने के उपलक्ष्य में बुलाई गई थी.

संकल्प के अनुसार, ‘‘बैठक में राजग के सभी घटक दलों ने संकल्प लिया कि गठबंधन एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ेगा और मोदी लगातार तीसरी बार भारी बहुमत के साथ देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.'' राजग ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में 2014 के लोकसभा चुनावों में उसे (गठबंधन को) लोगों से जो आशीर्वाद मिला, वह 2019 के चुनावों में ‘कई गुना' बढ़ गया.

भाजपा-नीत गठबंधन ने कहा, ‘‘देश विपक्षी दलों के झूठ, अफवाहों और बेबुनियाद आरोपों को खारिज करते हुए, राजग गठबंधन के नेतृत्व में विश्वास जता रहा है.'' इसने कहा, ‘‘विपक्ष के सामने पहचान और अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने की चुनौती है. आज विपक्ष भ्रमित और पथ भ्रमित है.''

राजग के घटक दलों ने प्रधानमंत्री मोदी की अपनी प्रतिबद्धता, समर्पण, अथक परिश्रम और नि:स्वार्थ समर्पण के माध्यम से भारत को ‘‘अभूतपूर्व विकास'' के पथ पर आगे ले जाने और नागरिकों को अपनी शक्ति एवं कौशल के अहसास पर गर्व महसूस करने का अवसर देने के लिए सराहना की.'' प्रस्ताव में कहा गया है, ‘‘राजग के घटक दल सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को लेकर प्रतिबद्ध हैं और इस विकास यात्रा के भागीदार के रूप में हम एकजुट है.''

ये भी पढ़ें:-

NDA में पशुपति पारस और चिराग पासवान के बीच हाजीपुर सीट को लेकर सियासी घमासान शुरू

यह NDA और I-N-D-I-A की लड़ाई" : विपक्षी दलों की बैठक के बाद साझा PC में राहुल गांधी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विपक्षी गठबंधन 'INDIA' से मुकाबले के लिए दिल्ली में NDA की बैठक, PM मोदी के नेतृत्व में रणनीति पर मंथन



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)