विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2022

राकांपा ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना को मंजूरी देने पर मुख्यमंत्री शिंदे की खिंचाई की

राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा, ‘‘शिंदे को पड़ोसी राज्य गुजरात के सामने झुकने के बजाय राज्य और ठाणे जिले से संबंधित मुद्दों पर अधिक ध्यान देना चाहिए ताकि शहरी समस्याओं का समाधान किया जा सके.’’

एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)

मुंबई:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) ने अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना (Ahmedabad Mumbai bullet train project) को दी गई मंजूरी को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की शुक्रवार को आलोचना की और कहा कि मुख्यमंत्री को राज्य से जुड़े मुद्दों पर अधिक ध्यान देना चाहिए. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि शिंदे ने परियोजना में तेजी लाने के लिए सभी मंजूरी दे दीं, जिसे शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की पिछली महा विकास आघाड़ी के नेतृत्व वाली सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था.

राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा, ‘‘एकनाथ शिंदे की अवैध सरकार ने बुलेट ट्रेन परियोजना को मंजूरी देने में तेजी दिखाई है.'' उन्होंने कहा कि शिंदे ठाणे जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो राज्य का सबसे अधिक शहरीकृत जिला है, जहां सबसे अधिक नगर निगम हैं.

तापसे ने कहा, ‘‘शिंदे को पड़ोसी राज्य गुजरात के सामने झुकने के बजाय राज्य और ठाणे जिले से संबंधित मुद्दों पर अधिक ध्यान देना चाहिए ताकि शहरी समस्याओं का समाधान किया जा सके.''

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की अनुमानित लागत 1,10,000 करोड़ रुपये है, जिसमें से 88,000 करोड़ रुपये जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जिका) द्वारा वित्त पोषित किए जा रहे हैं. परियोजना के लिए महाराष्ट्र में आवश्यक 70 प्रतिशत से अधिक भूमि ठाणे और पालघर जिलों में अधिगृहित कर ली गई है.

ये भी पढ़ेंः

* "मैं ‘सेवक' हूं, मेरी सरकार महाराष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध", सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा
* शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुष-बाण पर दावा ठोकने के सवाल पर बोला एकनाथ शिंदे गुट, उद्धव ठाकरे को दिया बड़ा संदेश
* कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा का शिवसेना पर हमला, मुंबई निकाय चुनाव से पहले महाराष्ट्र गठबंधन में दरार

Petrol-Diesel Price: महाराष्ट्र में पेट्रोल पांच रुपये और डीजल तीन रुपये हुआ सस्ता | पढ़ें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com