विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2023

"नेता प्रतिपक्ष पद में दिलचस्पी नहीं, पार्टी संगठन में पद दे दें" : NCP नेता अजित पवार

ताजा अटकलों को हवा देने वाली एक टिप्पणी में पवार ने कहा, 'मुझे बताया गया है कि मैं नेता प्रतिपक्ष के तौर पर सख्त व्यवहार नहीं करता हूं.'

"नेता प्रतिपक्ष पद में दिलचस्पी नहीं, पार्टी संगठन में पद दे दें" : NCP नेता अजित पवार
अजित पवार ने कहा कि उनकी मांग पर फैसला करना राकांपा नेतृत्व पर निर्भर है.
मुंबई:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने बुधवार को पार्टी नेतृत्व से अपील की कि वह उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी से मुक्त कर दे और उन्हें पार्टी संगठन में कोई भूमिका सौंपे. मुंबई में आयोजित, राकांपा के 24वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में पवार ने यह मांग रखी.

ताजा अटकलों को हवा देने वाली एक टिप्पणी में पवार ने कहा, 'मुझे बताया गया है कि मैं नेता प्रतिपक्ष के तौर पर सख्त व्यवहार नहीं करता हूं.'

उन्होंने कहा, 'मुझे नेता प्रतिपक्ष के रूप में काम करने में कभी दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन पार्टी विधायकों की मांग पर यह भूमिका स्वीकार की थी.'

पवार ने कहा कि उनकी मांग पर फैसला करना राकांपा नेतृत्व पर निर्भर है.

उन्होंने कहा, 'मुझे पार्टी संगठन में कोई भी पद दे दें. मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसके साथ पूरा न्याय करूंगा.'

पवार ने महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन सरकार गिरने के बाद पिछले वर्ष जुलाई में नेता प्रतिपक्ष का पदभार संभाला था. तत्कालीन एमवीए सरकार में वह उपमुख्यमंत्री थे. शिवसेना में विद्रोह के कारण तत्कालीन एमवीए सरकार गिर गयी थी.

गौरतलब है कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ने हाल ही में अपनी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर महाराष्ट्र की जिम्मेदारी सौंपी थी, जबकि दूसरे कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को उन्होंने अन्य राज्यों की जिम्मेदारी दी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com