विज्ञापन
This Article is From May 05, 2017

जन अदालत लगाकर पुलिस की मुखबिरी करने के आरोप में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

जन अदालत लगाकर पुलिस की मुखबिरी करने के आरोप में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर
कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के मदार्पाल थाना क्षेत्र के खरपड़ी गांव में बुधवार रात नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी. नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर पुलिस की मुखबिरी करने के आरोप में हत्या की है. हत्या के बाद नक्सलियों ने पर्चा फेंका और लाल सलाम का नारा लगाते हुए वहां से भाग गए. (22:48)

कोंडागांव एसपी आशुतोष ने बताया कि मदार्पाल थाना क्षेत्र के खरपड़ी ग्राम में जगनू राम (28 वर्ष) की नक्सलियों ने हत्या की है. जगनू के घर बुधवार रात 1 दर्जन नक्सली पहुंचे थे. घसीटते हुए उसे घर के बाहर निकाले. पहले तो उसे पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाते हुए लात- घंसों से मारा तथा उसके बाद धारदार हथियार से उसपर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हुई थी. पुलिस के पहुंचने के पहले ही नक्सली घटना स्थल से भाग गए थे.

ज्ञात हो कि इसी इलाके में सप्ताह भर पहले ही माओवादियों ने ऐसे ही एक जन अदालत लगाकर दो परिवारों को गांव से बाहर जाने का फरमान जारी कर दिया था. इसके बाद दोनों परिवारों ने पुलिस प्रशासन के पास आकर शरण ले रखी थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com