विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2015

फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पिता का निधन

फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पिता का निधन
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (फाइल फोटो)
मुजफ्फरनगर: बॉलीवुड सितारे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पिता नवाबुद्दीन सिद्दीकी की ब्रेन हेमरेज के कारण 72 वर्ष की उम्र में मृत्यु हो गयी। अभिनेता के पिता नवाबुद्दीन लंबे समय से लकवाग्रस्त थे और सोमवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में उनका निधन हो गया।

पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ईद के मौके पर नवाबुद्दीन मुंबई से अपने पैतृक शहर बुढ़ाना आए थे।

बुढ़ाना के कब्रिस्तान में अभिनेता के पिता के शव को नवाजुद्दीन (41) समेत उनके अन्य बच्चों की मौजूदगी में सुपूर्द-ए-खाक कर दिया गया। अपने पिता के जनाजे में शामिल होने के लिए नवाज मुंबई से अपने पैतृक गांव पहुंचे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉलीवुड, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नवाबुद्दीन सिद्दीकी, ब्रेन हेमरेज, सहारनपुर, Nawazuddin Siddiqui, Father, Brain Haemorrhage, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com