विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2022

''केजरीवाल राजनीतिक पर्यटक, AAP का ‘पंजाब मॉडल’सिर्फ नकल'' : नवजोत सिंह सिद्धू ने कसा तंज

नवजोत सिंह सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल को ‘राजनीतिक पर्यटक’ बताकर उनके मॉडल को ‘नकल का मॉडल’ करार दिया.

''केजरीवाल राजनीतिक पर्यटक, AAP का ‘पंजाब मॉडल’सिर्फ नकल'' : नवजोत सिंह सिद्धू ने कसा तंज
नवजोत सिद्धू ने केजरीवाल को ‘राजनीतिक पर्यटक’ बताकर उनके मॉडल को ‘नकल का मॉडल’ बताया
चंडीगढ़:

आम आदमी पार्टी (AAP)प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)की ओर से शासन के ‘पंजाब मॉडल' का अनावरण करने के कुछ घंटों बाद ही राज्य कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने उन पर तीखा हमला किया. सिद्धू ने केजरीवाल को ‘राजनीतिक पर्यटक' बताकर उनके मॉडल को ‘नकल का मॉडल' करार दिया. सिद्धू ने अपने संदेश में लिखा, ‘‘राजनीतिक पर्यटक @ अरविंद केजरीवाल जो पिछले साढ़े चार सालों से पंजाब में अनुपस्थित थे, पंजाब मॉडल रखने का दावा करते हैं. ‘आप' का अभियान और एजेंडा पंजाब के लोगों पर एक मजाक है. पंजाब का शून्य ज्ञान रखने वाले दिल्ली में बैठे लोगों द्वारा तैयार 10 सूत्री सूची कभी पंजाब मॉडल नहीं हो सकती!''

नवजोत सिद्धू ने एक और शिगूफा छोड़कर कांग्रेस आलाकमान की बढ़ाई परेशानी...

नवजोत सिद्धू ने अमरिंदर सिंह को बताया गद्दार, कहा- उन्हें कांग्रेस पार्टी से बाहर निकाल फेंका

केजरीवाल के पंजाब मॉडल को नकल किया हुआ मॉडल (कॉपी-कैट मॉडल) करार देने के अलावा सिद्धू ने इसे और भी कई नाम दिए. सिद्धू ने इसे ‘मैं बहुत असुरक्षित मॉडल', ‘शराब माफिया मॉडल', ‘टिकट फॉर मनी मॉडल', ‘मैं हूं मॉडल', ‘मुझे बहुत खेद है मजीठिया जी: कायरतापूर्ण मॉडल', ‘राइटिंग फ्री चेक मॉडल', ‘इलेक्ट्रिसिटी टू अंबानी मॉडल' और ‘450 जॉब्स इन फाइव ईयर मॉडल' करार दिया.चुनावों के बाद राज्य पर शासन करने के लिए अपना रोडमैप पहले ही साझा कर चुके सिद्धू ने कहा कि पंजाब का पुनरुत्थान एक गंभीर मुद्दा है क्योंकि तीन करोड़ पंजाबियों का जीवन इस पर निर्भर है.

सिद्धू ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘पंजाब के लोग इन खोखले और गैर-गंभीर एजेंडे के झांसे में नहीं आएंगे. एक वास्तविक रोडमैप की जरूरत है जो संसाधनों को ‘माफिया की जेब' से निकालकर वापस ‘पंजाब के लोगों' के तक पहुंचा दे.'' इससे पहले दिन में चुनाव के बाद राज्य में शासन करने के अपनी पार्टी के ‘पंजाब मॉडल' का अनावरण करते हुए आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बेअदबी के मामलों में न्याय, युवाओं को नौकरी, भ्रष्टाचार मुक्त शासन का वादा किया. केजरीवाल ने कहा कि बादल और कांग्रेस के बीच मैत्रीपूर्ण ‘साझेदारी' को तोड़ने के लिए लोग उनकी पार्टी को सत्ता में लाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब मॉडल में 10 सूत्रीय एजेंडा होगा जिसमें लोगों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देनेा और मादक पदार्थों के खतरे को नियंत्रित करना शामिल है.

'पंजाब का चुनाव केजरीवाल वर्सेज ऑल हो गया है': राजनीतिक दलों पर बरसे राघव चड्ढा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com