विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2022

'CM उम्मीदवार घोषित नहीं किया तो...' : सिद्धू की चेतावनी के बाद मुख्यमंत्री चन्नी का कांग्रेस को इशारा

कांग्रेस के दो अहम नेताओं की टिप्पणी पार्टी की मुश्किलें और बढ़ाने के संकेत दे रही हैं, जो पहले से ही आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी-अमरिंदर सिंह गठजोड़ और अकाली दल-बीएसपी से चुनौती का सामना कर रही है. 

'CM उम्मीदवार घोषित नहीं किया तो...' : सिद्धू की चेतावनी के बाद मुख्यमंत्री चन्नी का कांग्रेस को इशारा
पंजाब में कांग्रेस की बढ़ सकती हैं मुश्किलें (फाइल फोटो)
चंडीगढ़:

कांग्रेस आलाकमान की तमाम कोशिशों के बावजूद पंजाब इकाई में मची अंदरूनी घमासान शांत होने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में फिर से पंजाब की सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) से पहले भले ही में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर अभी कोई फैसला नहीं सुनाया है, लेकिन पंजाब इकाई के दो अहम चेहरे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) इसको लेकर बयान दे रहे हैं. 

नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को कहा कि हाईकमान नहीं, बल्कि "पंजाब के लोग" तय करेंगे कि पंजाब का नया मुख्‍यमंत्री कौन होगा? वहीं, चन्नी ने सीएम उम्मीदवार को लेकर एक बड़ा संकेत दिया है. 
  
मुख्यमंत्री चन्नी से जब पूछा गया कि क्या चुनाव से पहले उनकी पार्टी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार का नाम बताना चाहिए तो चन्नी ने एक लोकल चैनल प्रो पंजाब टीवी से कहा कि कांग्रेस को चुनाव से पहले मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा करनी चाहिए. उन्होंने कहा, "जब भी पार्टी ने सीएम उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, तो वह हार गई है."

READ ALSO: नवजोत सिद्धू ने एक और शिगूफा छोड़कर कांग्रेस आलाकमान की बढ़ाई परेशानी...

उन्होंने कहा, "2017 चुनावों के दौरान जब पार्टी ने अपना सीएम कैंडिडेट घोषित किया, तो वह जीत गई. इससे पहले, जब उसने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया था, वह हार गई थी. जब भी पार्टी ने सीएम उम्मीदवार की घोषणा नहीं की, तो वह हार गई. इसलिए पार्टी को इसकी घोषणा करनी चाहिए."   

चन्नी ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि पार्टी द्वारा किसे उम्मीदवार घोषित किया जाना चाहिए. हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि वे जहां भी जाते हैं, लोग हाथ हिलाकर उनका स्वागत करते हैं. यहां तक ​​कि बैरिकेड्स तोड़कर उनसे मिलने की कोशिश करते हैं. 

READ ALSO: 'हॉकी स्टिक' लेकर पंजाब के चुनावी मैदान में खेलेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, विरोधियों ने ली चुटकी

पार्टी के दो अहम नेताओं की टिप्पणी कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ाने के संकेत दे रही हैं, जो पहले से ही आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी-अमरिंदर सिंह गठजोड़ और अकाली दल-बीएसपी से चुनौती का सामना कर रही है. 

मुख्यमंत्री चन्नी ने सावधानी बरतते हुए कहा कि सीएम उम्मीदवार पर नेतृत्व फैसला करेगा जबकि कल जब सिद्धू से संवाददाताओं ने पूछा तो उन्होंने कहा "आपको किसने बताया कि आलाकमान मुख्यमंत्री को चुनेगा?"

सिद्धू ने कहा, 'पंजाब के लोग तय करेंगे कि सीएम कौन होगा. आपसे यह किसने कह दिया कि हाईकमान (कांग्रेस) सीएम बनाएगा.' उन्‍होंने कहा, 'पंजाब के लोग विधायक चुनेंगे और वे ही चुनेंगे कि सीएम कौन होगा.' 

सिद्धू का यह बयान पार्टी के वरिष्‍ठ नेता सुनील जाखड़ के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्‍होंने (जाखड़ ने) कहा था कि कांग्रेस, विधानसभा चुनाव के लिए सीएम का चेहरा घोषित नहीं करेगी. पार्टी संयुक्‍त नेतृत्‍व के अंतर्गत चुनाव मैदान में उतरेगी.

वीडियो: कांग्रेस में शामिल हुईं सोनू सूद की बहन मालविका, NDTV को बताया क्‍यों चुनी यह पार्टी...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com