विज्ञापन

"चार जून को नवीन बाबू CM नहीं रहेंगे..." : ओडिशा विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दावा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ओडिशा विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि भाजपा यह सुनिश्चित करेगी कि अगला मुख्यमंत्री उड़िया भाषा में पारंगत हो.

"चार जून को नवीन बाबू CM नहीं रहेंगे..." : ओडिशा विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दावा
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस PoK पर बात करने से बचती है क्योंकि वे पाकिस्तान से डरे हुए हैं.
भद्रक/जाजपुर (ओडिशा) :

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को चुटकी लेते हुए कहा कि नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) चार जून के बाद ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री हो जाएंगे. उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा 147 सदस्यीय विधानसभा में 75 से अधिक सीट हासिल कर राज्य में अगली सरकार बनाएगी. शाह ने भद्रक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत चांदबाली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह भी दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ओडिशा की 21 लोकसभा सीट में से 17 सीट पर जीत हासिल करेगी. 

उन्होंने कहा, 'चार जून को नवीन बाबू मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे, वह पूर्व मुख्यमंत्री बन जाएंगे... भाजपा ओडिशा में 17 लोकसभा सीट और 75 विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी.'

ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं.

सातवें चरण के अहम उम्मीदवा और उनकी सीटें...

Const Name

Cand Name

Party

Profile

Const No
GoddaNishikant DubeyBJP3-term Sitting MP51003
GhazipurAfzal AnsariSPSitting MP & Elder brother of  Mukhtar Ansari24075
Diamond HarbourAbhishek BanerjeeTMCMamta Banerjee's nephew25021
Dum Dum
Saugata Roy
TMC
TMC Senior leader & Former Union Minister
25016
HamirpurAnurag Singh ThakurBJPUnion Minister for I&B and Youth Affairs & Sports08003
ArrahR. K. SinghBJPUnion Minister of Power and New & Renewable Energy04032
MandiKangana RanautBJPActress08002
DumkaSita SorenBJP
Sister in law of Hemant Soren
51002
BalasorePratap Chandra SarangiBJPFormer Union Minister of State18006

BJP सुनिश्चित करेगी कि उड़िया में पारंगत हो अगला CM : शाह  

शाह ने यह भी कहा कि भाजपा यह सुनिश्चित करेगी कि अगला मुख्यमंत्री उड़िया भाषा में पारंगत हो और राज्य की भाषा, संस्कृति तथा परंपरा को समझता हो.

स्पष्ट रूप से पटनायक के करीबी सहयोगी एवं बीजू जनता दल (बीजद) के नेता वी के पांडियन के संदर्भ में शाह ने कहा, ‘‘क्या 'तमिल बाबू' को पर्दे के पीछे से सरकार चलानी चाहिए... कमल के निशान पर अपना वोट देकर एक अधिकारी की जगह राज्य पर शासन करने के लिए एक 'जनसेवक' को लाएं.''

PoK पर बात करने से बचती है कांग्रेस : शाह 

जाजपुर में एक अन्य चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के बारे में बात करने से बचती है क्योंकि वे (कांग्रेस) पाकिस्तान से ‘‘डरे हुए'' हैं.

उन्होंने कहा, ''पीओके भारत का है, और भारत का रहेगा. हम इसे लेकर रहेंगे, यह हमारा वादा है.''

यह उल्लेख करते हुए कि ओडिशा के लाखों युवा काम की तलाश में दूसरे राज्यों की ओर पलायन कर रहे हैं, गृह मंत्री ने कहा, 'एक बार जब भाजपा ओडिशा में सरकार बनाएगी, तो हम उद्योग स्थापित करेंगे ताकि युवाओं को कहीं और नौकरियों की तलाश न करनी पड़े.'

PM मोदी की तारीफ, पटनायक की आलोचना 

उन्होंने ओडिशा के लोगों को पांच किलोग्रम चावल मुफ्त उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की और पटनायक की आलोचना करते हुए कहा कि वह अपनी तस्वीर लगाकर जूट के थैलों में चावल वितरित कर रहे हैं.

शाह ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी की सरकार 'चावल वाली सरकार' है, जबकि नवीन पटनायक की सरकार 'झोले वाली सरकार' है.'

उन्होंने कहा कि ओडिशा में यदि भाजपा की सरकार बनती है तो चिट फंड कंपनियों द्वारा ठगा गया पैसा 18 महीने के भीतर लोगों को लौटाने का काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :

* 'चावल वाली सरकार बनाम झोले वाली सरकार'- गृहमंत्री अमित शाह ने नवीन पटनायक सरकार पर साधा निशाना
* बागी बलिया में नारद राय ने की सपा में बगावत,अमित शाह से मिलकर बीजेपी में हुए शामिल
* पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर हमारा है और हम उसे लेकर रहेंगे : अमित शाह

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com