विज्ञापन

सुरक्षा की शुरुआत आपसे, संयम रखें, सतर्क रहें... मॉक ड्रिल को लेकर केंद्र ने जारी किया वीडियो, दिए ये निर्देश

Mock Drill: मॉक ड्रिल को लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर नागरिकों और स्वयंसेवकों को सुरक्षा निर्देश दिए हैं.

सुरक्षा की शुरुआत आपसे, संयम रखें, सतर्क रहें... मॉक ड्रिल को लेकर केंद्र ने जारी किया वीडियो, दिए ये निर्देश

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सुरक्षा उपायों के तहत 'मॉक ड्रिल' करने का निर्देश दिया है. इस निर्देश के बाद विभिन्न राज्यों ने इस अभ्यास को बुधवार को आयोजित करने की घोषणा की है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर नागरिकों और स्वयंसेवकों को सुरक्षा निर्देश दिए हैं.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर कहा, 'घरों में परिवार साथ बैठकर खाना खा रहे हैं. शहर की गलियों में बच्चों की हंसी गूंज रही है. बाजारों में चहल-पहल बनी हुई है. ऐसे लम्हों में लगता है कि सब कुछ हमेशा यूं ही रहेगा. लेकिन जब सायरन बजता है, माहौल पल भर में बदल जाता है. भारत की सुरक्षा सिर्फ सीमाओं पर नहीं, हमारे घरों से शुरू होती है. हम सब के साथ, जैसे ही सायरन बजता है, माहौल पल भर में बदल जाता है. बिना देर किए एक कदम उठाएं. सभी लाइट, पंखे और इलेक्ट्रॉनिक्स बंद कर दें. पर्दे गिराएं. खिड़कियां बंद करें. एक छोटी सी रोशनी भी दुश्मन को संकेत दे सकती है. ये डरने की बात नहीं, बल्कि जागरूक रहने की पहचान है. ये हमारी उस ताकत का हिस्सा है, जो हमें सुरक्षित रखती है. अपने बच्चों को भी इस प्रक्रिया से परिचित कराएं. इसे उनके लिए एक खेल बना दें. लेकिन ऐसा खेल जो जिंदगी बचा सकता है. एक बच्चा तेजी से पर्दे खींचता है. एक किशोर दादी की मदद करता है. लाइट्स बंद करने में एक परिवार एक साथ बैठा है. शांत, सतर्क, तैयार. भारत मजबूती से खड़ा रहेगा. सायरन बजे, लाइट्स बंद, पर्दे गिराएं. शांत रहें, मजबूत बनें, हम भारत के हैं. भारत हमारा है. वन्दे मातरम्.'

मॉक ड्रिल के दौरान ध्यान देने वाली जरूरी बातें

  • मॉक ड्रिल का प्रोटोकॉल सिविल डिफेंस और लोकल पुलिस के अधिकारी तय करेंगे.
  • युद्ध के हालात के हिसाब से सिविल डिफेंस और स्थानीय पुलिस सायरन का प्रोटोकॉल तय करेंगे.
  • पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए सिविल डिफेंस और जिला पुलिस के अधिकारी आम लोगों को युद्ध से संभावित खतरे के प्रति आगाह करेंगे.
  • मॉक ड्रिल के दौरान अगर आप Car चला रहे हैं तो बेहतर होगा की गाड़ी रोककर बाहर आ जाएं.
  • मॉक ड्रिल के दौरान जरूरी सामानों की दुकान बंद नहीं होगी.
  • पूरे शहर में एक साथ मॉक ड्रिल नहीं होगा. 
  • पूरे शहर में एक साथ मॉक ड्रिल नहीं होगा. 
  • मॉक ड्रिल के दौरान फोन और इंटरनेट की सेवाएं बंद नहीं होगी.
  • ब्लैकआउट की मोडालिटीज क्या होगी ब्लैकआउट कितने लंबे समय तक रहेगा यह सिविल डिफेंस और जिला प्रशासन के अधिकारी तय करेंगे.
  • बड़े शहरों में घरों में बंकर नहीं होते. अगर पास में कहीं बेसमेंट हो तो वहां जाना सुरक्षित होगा.
  • बड़े शहरों में रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, बड़े चौराहों और धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण जगहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगे हुए हैं. Mock Drill के दौरान उनका इस्तेमाल करना होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com