विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2024

शपथ से पहले मोदी का बापू, शहीदों और अटल को नमन, देखिए तस्वीरें

नरेन्द्र मोदी रविवार को गठबंधन सरकार के प्रमुख के रूप में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के दो पूर्ण कार्यकालों के बाद इस बार चुनावों में अपने दम पर पूर्ण बहुमत नहीं मिला है.

शपथ से पहले मोदी का बापू, शहीदों और अटल को नमन, देखिए तस्वीरें
नई दिल्ली:

लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी आज सुबह राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वो देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल 'सदैव अटल" पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया. इस दौरान उनके साथ कई बीजेपी नेता भी मौजूद थे.

Latest and Breaking News on NDTV


नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल भी गए और शहीद जवानों को नमन किया. 

Latest and Breaking News on NDTV

नेशनल वॉर मेमोरियल देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों का स्मारक है.

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

उनके साथ भाजपा के कई नेता और सहयोगी दलों के कई सांसद भी आज मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं.  वे आज शाम 7:15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. नरेंद्र मोदी (73) प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे नेता होंगे. नेहरू ने 1952, 1957 और 1962 के आम चुनावों में जीत हासिल की थी. (भाषा इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com