विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2014

नरेंद्र मोदी अब भी प्रचार मुद्रा में, विश्वास नहीं कर पा रहे कि वह प्रधानमंत्री हैं : कांग्रेस

नरेंद्र मोदी अब भी प्रचार मुद्रा में, विश्वास नहीं कर पा रहे कि वह प्रधानमंत्री हैं : कांग्रेस
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

पूर्व की संप्रग सरकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निशाना साधने पर तंज कसते हुए कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि वह अब भी प्रचार की मुद्रा में हैं तथा विश्वास नहीं कर पा रहे वह अब सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं।

पार्टी प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा, 'ऐसा लगता है कि मोदी जी अब भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि वह प्रधानमंत्री है। वह अब भी प्रचार की मुद्रा में है। वह देश के प्रधानमंत्री हैं। उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में काम करना चाहिए, न कि नेता प्रतिपक्ष के तौर पर।'
अहमद ने प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मंत्रियों को विदेश दौरे से 10 दिन पहले नोटिस दिए जाने को लेकर कथित तौर पर परिपत्र जारी किए जाने को लेकर भाजपा नीत राजग सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार ने लोगों की आंखों में धूल झोंकना शुरू कर दिया है। यह निर्देश लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला है। कोई भी मंत्री प्रधानमंत्री की सहमति के बगैर विदेश नहीं जाता है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस का मोदी पर निशाना, Narendra Modi, Prime Minister Narendra Modi, Congress Targets Narendra Modi, Shakeel Ahmad, शकील अहमद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com