विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2017

पीएम मोदी बोले, मैं योग छोड़ मां से मिलने गया, सीएम केजरीवाल ने कहा- थोड़ा दिल बड़ा कीजिए

पीएम मोदी बोले, मैं योग छोड़ मां से मिलने गया, सीएम केजरीवाल ने कहा- थोड़ा दिल बड़ा कीजिए
मां का आशीर्वाद लेते पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी रोजाना योग करते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी मां हीराबेन के लिए अपना नियम तोड़ दिया और मां से मिलने पहुंच गए. दरअसल, पीएम मोदी वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम को लेकर अपने गृहनगर में ही हैं.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि आज मैंने योग नहीं किया. मैं अपनी मां से मिलने गया था. सुबह होने से पहले मां के साथ नाश्ता किया. उनके साथ समय गुजारकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है.
इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि वह भी अपनी मां के साथ रहते हैं और आशीर्वाद लेते हैं, लेकिन ढिंढोरा नहीं पीटते.
 
केजरीवाल ने कहा-हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति कहती है कि आपको अपनी बूढ़ी मां और धर्मपत्नी को अपने साथ रखना चाहिए. PM आवास बहुत बड़ा है, थोड़ा दिल बड़ा कीजिए
  पीएम मोदी की मां हीराबेन गांधी नगर में छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं. इससे पहले भी जब पीएम मोदी गुजरात आए थे तो अपनी मां से मिलने गए थे. पीएम मोदी 66वें जन्मदिन पर अपनी मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. उस वक्त हीराबेन ने अपने हाथ से बनी मिठाई बेटे (पीएम मोदी) को खिलाई थी. यही नहीं पीएम मोदी ने अपनी मां को पीएम आवास की भी सैर करवा चुके हैं.
 
hiraben

नोटबंदी के दौरान हीराबेन वीआईपी कल्चर के खिलाफ संदेश देने के मकसद से आम आदमी की तरह बैंक गईं थीं. बुजुर्ग होने के कारण उन्हें लाइन में नहीं लगना पड़ा और परिवार की मदद से उन्होंने फॉर्म भरकर अपने 4500 रुपए के पुराने नोट बदलवाए थे. नोट बदलवाने के बाद उन्होंने 2000 का नया नोट भी दिखाया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, योग, Narendra Modi, Yoga, Hiraben, हीराबेन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com