फाइल फोटो
नई दिल्ली:
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दिल्ली में कूड़ा साफ करने के लिए आप और बीजेपी के सड़कों पर उतरने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 'नौटंकी का मास्टर' बताया।
ट्विटर पर एक पोस्ट में सिंह ने कहा, 'आप ने सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म होने के बाद स्वच्छता अभियान शुरू किया। आप के लिए यह फोटो का अवसर है। मोदी और केजरीवाल (नौटंकी) के मास्टर हैं।'
एक दूसरे पोस्ट में सिंह ने दावा किया कि मोदी और केजरीवाल हकीकत छिपाने के लिए 'नूरा कुश्ती' में लगे हैं।
ट्विटर पर एक पोस्ट में सिंह ने कहा, 'आप ने सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म होने के बाद स्वच्छता अभियान शुरू किया। आप के लिए यह फोटो का अवसर है। मोदी और केजरीवाल (नौटंकी) के मास्टर हैं।'
AAP starts cleanliness drive after Sanitation Workers strike has been called off. Photo ops for AAP. Modi and Kejriwal are Masters of नौटंकी
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 13, 2015एक दूसरे पोस्ट में सिंह ने दावा किया कि मोदी और केजरीवाल हकीकत छिपाने के लिए 'नूरा कुश्ती' में लगे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिग्विजय सिंह, कांग्रेस, पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल, स्वच्छता अभियान, Digvijay Singh, Congress, PM Modi, Arvind Kejirwal