विज्ञापन

नागपुर पुलिस ने हिंसा के बाद कई इलाकों से हटाया कर्फ्यू, जारी किया नया आदेश

नागपुर पुलिस ने कुछ इलाकों से कर्फ्यू हटाने के साथ-साथ कई इलाकों में कर्फ्यू में कुछ घंटे की ढिलाई भी दी है. जबकि अभी भी ऐसे कई इलाके हैं जहां पहले की तरह ही कर्फ्यू लागू है.

नागपुर:

महाराष्ट्र के नागपुर में बीते सोमवार की रात हुई हिंसा के बाद अब स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है. स्थिति को सामान्य होता देख नागपुर पुलिस ने अब कई इलाकों में आज दोपहर दो बजे के बाद से कर्फ्यू हटाने का फैसला किया है. जहां से अब कर्फ्यू हटाने का फैसला किया गया है उनमें नंदनवन और कपिल नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले इलाके हैं. वहीं लकड़गंज, पांचपावली, शांति नगर , शक्करदारा, इमामवाड़ा जैसे इलाकों में कर्फ्यू में ढील दी गई है. इन इलाकों में ज़रूरी काम और आवश्यक समान लेने के लिए दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक ढील दी गई. जबकि नागपुर के कोतवाली , तहशील , गणेश पेठ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले इलाके में सभी इलाकों में कर्फ्यू पुहले की तरह ही लागू रहेगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

आपको बता दें कि नागपुर में हुई हिंसा की जांच के दौरान साइबर सेल को ऐसे कई सबूत भी मिले हैं जो इस हिंसा के पीछे बांग्लादेश का हाथ होने की ओर इशारा करते हैं. दरअसल, साइबर सेल ने बांग्लादेश से संचालित एक फेसबुक अकाउंट की पहचान की है, जिसने नागपुर में बड़े पैमाने पर दंगे भड़काने की धमकी दी थी. पुलिस के अनुसार यह पोस्ट एक बांग्लादेशी यूजर द्वारा किया गया था, जिसमें उसने लिखा था कि बीते सोमवार के दंगे तो सिर्फ एक छोटी घटना थी और भविष्य में और बड़े दंगे होंगे. पुलिस अब इस फेसबुक अकाउंट की जांच में जुटी है, साथ ही ये भी पता करने की कोशिश की जा रही है कि इस अकाउंट को ऑपरेट कौन कर रहा था. साइबर सेल की अभी तक की जांच में ये भी पता चला है कि अकाउंट संचालित करने वाला व्यक्ति बांग्लादेश का निवासी है और उसने यह संदेश बांग्लादेश से पोस्ट किया था. साइबर सेल ने फेसबुक से संपर्क कर उस अकाउंट को ब्लॉक करने का अनुरोध किया है. 

कैसे भड़कीं हिंसा

बीते सोमवार को यह सब तब शुरू हुआ जब एक दक्षिणपंथी संगठन ने औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान धार्मिक ग्रंथ जलाए जाने की अफवाह फैल गई थी, जिसने आग में घी डालने का काम किया.देखते ही देखते मध्य नागपुर के इलाकों में भीड़ सड़कों पर उतर आई. कुछ लोगों ने पेट्रोल की बोतलें, लाठियां और पत्थरों के साथ हमला शुरू कर दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com