विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2023

नगालैंड विधानसभा चुनाव 2023 : ENPO ने चुनाव के बहिष्‍कार का फैसला वापस लिया

ईएनपीओ ने कहा कि बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री के ईएनपीओ के पदाधिकारियों को दो फरवरी को दिए आश्वासन पर चर्चा की गई और अपने आदिवासी निकायों तथा प्रमुख संगठनों से विचार-विमर्श करने के बाद तत्काल प्रभाव से उसने अपना बहिष्कार का फैसला वापस ले लिया. 

नगालैंड विधानसभा चुनाव 2023 : ENPO ने चुनाव के बहिष्‍कार का फैसला वापस लिया
ईएनपीओ ने सभी नागरिकों से चुनावों में सरकार के साथ सहयोग करने का भी अनुरोध किया. (प्रतीकात्‍मक)
दीमापुर :

नगालैंड विधानसभा के लिए 27 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने में महज तीन दिन पहले ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स ऑर्गेनाइजेशन (ईएनपीओ) ने चुनावों के बहिष्कार का अपना फैसला शनिवार को वापस ले लिया. गृह मंत्रालय ने चुनाव की किसी भी प्रक्रिया से दूर रहने के ईएनपीओ के 26 अगस्त 2022 के प्रस्ताव की समीक्षा करने का अनुरोध किया था जिसके बाद ईएनपीओ ने शनिवार को दीमापुर में अपनी कार्यकारी बैठक में यह फैसला लिया. ईएनपीओ ने सभी नागरिकों से चुनावों में सरकार के साथ सहयोग करने तथा ईएनपीओ के क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था की कोई समस्या खड़ी न करने का भी अनुरोध किया. 

एक विज्ञप्ति में ईएनपीओ ने कहा कि बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री के ईएनपीओ के पदाधिकारियों को दो फरवरी को दिए आश्वासन पर चर्चा की गई और अपने आदिवासी निकायों तथा प्रमुख संगठनों से विचार-विमर्श करने के बाद तत्काल प्रभाव से उसने अपना बहिष्कार का फैसला वापस ले लिया. 

ईएनपीओ ने कहा, ‘‘गृह मंत्रालय ने आश्वासन दिया कि उचित प्रक्रिया का पालन करने के बाद परस्पर सहमति से एक समाधान निकाला जाएगा और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे लागू किया जाएगा.''

ईएनपीओ 2010 से अलग राज्य ‘फ्रंटियर नगालैंड' बनाने की मांग कर रहा है. उसका आरोप है कि मोन, त्युनसांग, लोंगलेंग, किफिरे, शमातोर और नोकलाक के छह जिलों के उसके क्षेत्र को सभी मोर्चों पर नजरअंदाज किया गया है. 

ईएनपीओ क्षेत्र में 60 सदस्यीय नगालैंड विधानसभा की 20 सीटें आती हैं. 27 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख सात फरवरी है. 

गृह मंत्रालय ने ईएनपीओ की मांग पर विचार करने के लिए तीन सदस्यीय दल गठित किया है. 

ये भी पढ़ें :

* "वरदान जैसा है...": नगालैंड बीजेपी अध्यक्ष ने पीएम मोदी के साथ शेयर की तस्वीर
* हिमंत सरमा ने की भविष्यवाणी, पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में बीजेपी को मिलेगी बड़ी जीत
* NDPP के साथ गठबंधन कर नगालैंड में 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी BJP, उम्मीदवारों की सूची जारी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com