विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2015

चर्चों पर हमले के बाद पहली बार बोले पीएम मोदी, धार्मिक हिंसा बर्दाश्त नहीं

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि सरकार सबके लिए आस्था की पूर्ण स्वतंत्रता सुनिश्चित करेगी, ताकि हर किसी के पास किसी तरह की जोर जबरदस्ती बिना अपने धर्म का पालन करने का अधिकार हो।

मोदी ने ईसाई धर्मगुरुओं के सम्मेलन में कहा, मेरी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि आस्था की पूर्ण स्वतंत्रता हो। हर किसी के पास किसी तरह की जोर जबरदस्ती या अनुचित प्रभाव के बिना किसी भी धर्म को अपनाने या पालन करने का अधिकार हो। मेरी सरकार व्यक्ति की स्वतंत्रता पर बल देती है। धर्म एक व्यक्तिगत पसंद का मामला है।

मोदी ने आगे कहा, सरकार किसी भी धार्मिक समूह को चाहे वह बहुसंख्यक हों या अल्पसंख्यक, यह अनुमति नहीं देगी कि खुलकर या छिपकर दूसरे धर्म के प्रति घृणा फैलाएं।

मैं किसी भी धर्म के खिलाफ हिंसा की निंदा करता हूं। हम इस तरह की हिंसा के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम नरेंद्र मोदी, धार्मिक स्वतंत्रता, धर्म पर पीएम मोदी, PM Narendra Modi, PM Modi On Religion