विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2018

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को मिली जान से मारने की धमकी, 50 करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी

बिलासपुर जिले की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी ने धमकी भरा खत लिखकर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) को जान से मारने की धमकी दी है.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को मिली जान से मारने की धमकी, 50 करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक.
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले की केंद्रीय जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी ने धमकी भरा खत लिखकर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) को जान से मारने की धमकी दी है और 50 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है. बिलासपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जेल में डकैती और हत्या जैसे गंभीर आपराधिक मामलों में सजा भुगत रहे एक कैदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री को धमकी भरा पत्र लिखकर 50 करोड़ रुपये की मांग की है. रविवार को ओडिशा पुलिस से बिलासपुर पुलिस को जानकारी मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी जांच के लिए जेल पहुंचे. पूछताछ के बाद कैदी ने खुद को लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए पत्र लिखना स्वीकार कर लिया. पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है.

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ट्विटर पर जान से मारने की धमकी देने वाले दोनों भाईयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक आरिफ एच. शेख ने बताया कि रविवार को ओडिशा के अतिरिक्त महानिदेशक (खुफिया) की तरफ से उन्हें इस संबंध में पत्र प्राप्त हुआ था. इसके बाद उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर को जेल में जांच के लिए भेजा. जांच में सामने आया कि जांजगीर-चाम्पा निवासी पुष्पेन्द्र नाथ चौहान नामक कैदी बिलासपुर जेल में वर्ष 2009 से डकैती और हत्या के गंभीर मामलों में सजा भुगत रहा है.

यह भी पढ़ें : झारखंड में भाजपा विधायक को धमकाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार 

पूछताछ करने पर उसने स्वीकार कर लिया है कि उसने ही ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को धमकी भरा पत्र लिखा था. कैदी ने बताया कि उसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने की गरज से यह पत्र लिखा था और 50 करोड़ रुपये की मांग की थी. शेख ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पुष्पेन्द्र मानसिक रूप से बीमार लग रहा है. पुलिस मामले की गहन छानबीन कर आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट ओडिशा पुलिस को भेजेगी.

यह भी पढ़ें : शराबी पुजारी ने दी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जान से मारने की धमकी, हिरासत में

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुष्पेन्द्र ने स्वीकार किया है कि उसने ओडिशा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. उसने यह भी बताया कि वह पहले भी इस तरह के पत्र अन्य लोगों को लिखता रहता है. अधिकारी ने बताया कि कैदी पुष्पेन्द्र की बातों से ऐसा लगता है वह मानसिक रूप से बीमार है. पुलिस मामले के सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है. इधर, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को धमकी भरा पत्र लिखने के मामले को छत्तीसगढ़ के जेल प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. सोमवार को महानिदेशक जेल गिरधारी नायक भी बिलासपुर जेल पहुंचे.

(इनपुट : एजेंसियां)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com